IPL Highest Totals: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने बुधवार (27 मार्च) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तूफान ला दिया. उसके बल्लेबाजों ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इसकी शुरुआत की. हेनरिच क्लासेन और एडेन मार्करम ने मिलकर मुंबई के खिलाड़ियों के जले पर नमक छिड़क दिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने मचाया गदर


सनराइजर्स के लिए हेनरिच क्लासेन ने 34 गेंद पर 80* रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. एडेन मार्करम ने 28 गेंद पर 42* रन बनाए. मयंक अग्रवाल 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएत्जे और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिए.


ये भी पढ़ें: Watch Video: 13 साल.. 200 मैच, रोहित शर्मा ने रच डाला इतिहास, धोनी और कोहली के खास क्लब में शामिल


आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर

टीम खिलाफ स्कोर जगह साल
सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस 277/3 हैदराबाद 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पुणे वॉरियर्स 263/5 बेंगलुरु 2013
लखनऊ सुपर जाएंट्स पंजाब किंग्स 257/5 मोहाली 2023
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुजरात लांयस 248/3 बेंगलुरु 2016
चेन्नई सुपरकिंग्स राजस्थान रॉयल्स 246/5 चेन्नई 2010

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की बैटिंग पर फिदा हो गईं काव्या मारन, देखें तस्वीरें


सनराइजर्स ने तोड़ा मुंबई का रिकॉर्ड


सनराइजर्स की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 148 रन बना लिए थे. उसने 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले 2021 में सनराइजर्स के खिलाफ ही मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स ने इतने ही ओवरों में हैदराबाद के खिलाफ 2014 में 3 विकेट पर 131 रन ही बनाए थे.


ये भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ दिखी सहवाग की भतीजी, RCB के प्लेयर से है खास रिश्ता


सनराइजर्स का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर


सनराइजर्स ने पावरप्ले (6 ओवर) में 1 विकेट पर 81 रन बनाए. यह उसका पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 2017 में सनराइजर्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 79 रन बनाए थे.