ODI World Cup 2023 Qualifiers: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) 5 अक्टूबर से 19 नवंबर  तक भारत में खेला जाएगा. वहीं, जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालीफायर इवेंट में अब 6 टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो शेष स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम बाल-बाल बच गई है. नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार हो सकती थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाल-बाल बची श्रीलंका की टीम


आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में 213 रनों पर ऑलराउट हो गई थी. श्रीलंका  पर हार का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन श्रीलंका गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराते हुए नीदरलैंड को 192 रन पर रोक दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई.


धनंजय डि सिल्वा ने खेली मैच विनिंग पारी


धनंजय डि सिल्वा के करियर की सर्वश्रेष्ठ 93 रन की पारी और महीश तीक्ष्णा के तीन विकेट से श्रीलंका ने नीदरलैंड को 21 रन से हरा दिया. श्रीलंका के इस तरह तीन मैचों में छह अंक हो गए हैं और उसके सुपर सिक्स चरण में शीर्ष दो में रहकर पांच से 19 अक्टूबर तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद है. धनंजय की आठ चौके और दो छक्के जड़ित पारी से श्रीलंका ने छह विकेट पर 96 रन के स्कोर से उबरते हुए मैच में वापसी की थी.


महीश तीक्ष्णा की जादूई गेंदबाजी


महीश तीक्ष्णा ने दो ओवर के अंदर तीन विकेट झटक लिए जिससे नीदरलैंड की टीम 40 ओवर में 192 रन पर सिमट गई. वानिंदु हसारंगा ने 53 रन देकर दो विकेट झटके. नीदरलैंड के लिए स्कॉट एडवर्ड्स ने नाबाद 67 और वेस्ले बारेसी ने 52 रन बनाए. हरारे में दिन के एक अन्य मुकाबले में आयरलैंड ने सातवें स्थान के प्लेआफ सेमीफाइनल में अमेरिका को छह विकेट से हराया.