Sri Lanka Crisis: श्रीलंका इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहां, आपातकाल लगा हुआ है. श्रीलंका के राष्ट्रपति देश में नहीं है. इसका सीधा असर श्रीलंका के क्रिकेट पर भी हो रहा है. श्रीलंका में लोगों को पेट्रोल और डीजल लेने के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है. क्रिकेटर भी पेट्रोल-डीजल लेने के लिए तरस रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रीलंका के क्रिकेटर लाइन में लगे 


श्रीलंका के क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने को अपनी कार में पेट्रोल भराने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी. उन्हें 2 दिन के इंतजार के बाद पेट्रोल मिला. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी को श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल के लिए कितनी परेशानी उठानी पड़ रही होगी. श्रीलंका के क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमें कोलंबो और अलग-अलग जगहों पर प्रैक्टिस के लिए जाना है, क्योंकि क्लब क्रिकेट का मौसम चल रहा है, लेकिन मैं पिछले 2 दिनों से ईंधन के लिए कतार में खड़ा हूं. मैंने पेट्रोल 10,000 रुपये में भरवाया जो 2-3 दिनों तक चलेगा.



प्रैक्टिस पर नहीं जा पा रहे क्रिकेटर 


श्रीलंका में हालात ऐसे हैं कि क्रिकेटर प्रैक्टिस पर नहीं जा पा रहे हैं. हालात दिन गुजरने के साथ बदतर होते जा रहे हैं. अगस्त में श्रीलंका के मेजबानी में एशिया कप का आयोजन होना है. इसी साल श्रीलंका लीग का भी आयोजन होना है. चमिका करुणारत्ने  ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक भाई देश की तरह है और वे हमारी बहुत मदद कर रहे हैं. मैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. यहां समयस्याएं हैं. जब हम संघर्ष कर रहे हैं तो वे हमारा समर्थन कर रहे हैं. उसके लिए मैं भारत का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. हम और बेहतर होते जाएंगे. 



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर