Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज उतार-चढ़ाव से भरी रही. फॉर्म ही नहीं, स्मिथ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 10,000 टेस्ट रनों के आंकड़ा छूने से एक कदम दूर रह गए. 1 रन से चूकने के बाद उन्होंने अब अपना दर्द जाहिर किया है. उन्होंने इसके लिए पिच को गुनहगार ठहराया है जहां उन्हें बल्लेबाजी करने में काफी परेशानी हुई. स्मिथ को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए सिडनी में 38 रन की जरूरत थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मिथ के बल्ले से नहीं निकले रन


भारत के खिलाफ पहली पारी में 33 रन पर आउट होने के बाद वह पांच रन दूर रह गये. दूसरी पारी में महज 4 के स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वह एक रन से टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने से चूक गये. सीरीज में 3-1 से जीत के जश्न में यह टीस स्मिथ को कहीं न कहीं परेशान करती नजर आई. 


क्या बोले स्मिथ?


स्मिथ ने इस मुद्दे पर कहा, 'ऐसा लग रहा था कि मैं जंजीर से बंध गया हूं. मैं बहुत खतरनाक गेंद पर आउट हुआ, गेंद ने अचानक से ज्यादा उछाल ले ली. शायद होनी (10 हजार टेस्ट रन तक नहीं पहुंचना) को यही मंजूर था, लेकिन यह ठीक है कि हम जो चाहते थे हमें मैच से वह परिणाम मिला. यह एससीजी की सबसे कठिन पिच थी. गेंद को सीम से मदद मिल रही थी और यह काफी स्विंग हो रही थी. मैं पहले कभी एससीजी में इस तरह के विकेट पर नहीं खेला था. यहां बल्लेबाजी करना अविश्वसनीय रूप से कठिन था.'


ये भी पढ़ें.. SA vs PAK: रिकेल्टन का बल्ला... रबाडा की धार, रनों के अंबार में दबा पाक, मिली 10 विकेट से करारी हार


बुमराह की कर दी तारीफ


स्मिथ ने आगे कहा, 'मुझे क्रिकेट पसंद है, यह एक मजेदार सीरीज रही है, भारत एक अविश्वसनीय टीम है. हमें कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा खासकर बुमराह की गेंदबाजी से. अंत में हालांकि परिणाम हमारे पक्ष में रहा.'