Steve Waugh slammed south africa: साउथ अफ्रीका ने हाल ही में न्यूजीलैंड टेस्ट दौरे के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की. कप्तानी सलामी बल्लेबाज नील ब्रांड को सौंपी, जो टीम में चुने गए सात अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक हैं. टीम में कैप्ड टेस्ट खिलाड़ी बल्लेबाज डेविड बेडिंघम, जुबैर हमजा और कीगन पीटरसन होंगे, जो मौजूदा समय में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर अन्य कैप्ड खिलाड़ियों में बल्लेबाज खाया ज़ोंडो, डुआन ओलिवियर और डेन पैटरसन की तेज गेंदबाजी जोड़ी और स्पिनर डेन पिड्ट शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्हें कोई परवाह नहीं...


स्टीव वॉ ने इसे कमजोर टीम चयन बताया और कहा, 'जाहिर तौर पर उन्हें कोई परवाह नहीं है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को घर पर रखकर भविष्य के लिए क्या संकेत देना चाहती है? अगर मेरे हाथ में होता तो मैं यह सीरीज भी नहीं खेलता. मैं नहीं जानता कि वे क्यों खेल रहे हैं. जब यह न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के प्रति सम्मान की कमी दर्शाता है तो आप ऐसा क्यों करेंगे?'


वेस्टइंडीज टीम पर भी कही ये बात 


वॉ ने 'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' से कहा, 'यह स्पष्ट है कि समस्या क्या है. वेस्टइंडीज अपनी पूरी ताकत वाली टीम ऑस्ट्रेलिया नहीं भेज रही है. पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने पूरी स्ट्रेंथ वाली टेस्ट टीम नहीं चुनी है. निकोलस पूरन जैसा कोई व्यक्ति वास्तव में एक टेस्ट बल्लेबाज है जो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलता है. जेसन होल्डर, शायद उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वो भी अब टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम नहीं भेजी.'


ICC को उठाना चाहिए कदम 


वॉ ने आगे कहा, 'अगर आईसीसी या कोई भी जल्द ही कदम नहीं उठाता है तो टेस्ट क्रिकेट धीरे-धीरे अपनी साख खो देखा.' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा, 'मैं समझता हूं कि खिलाड़ी क्यों नहीं आते. उन्हें ठीक से भुगतान नहीं मिल रहा है. मुझे समझ में नहीं आता कि आईसीसी या टॉप देश जो बहुत पैसा कमा रहे हैं, उनके पास टेस्ट मैचों के लिए एक नियमन शुल्क क्यों नहीं है, जो एक प्रीमियम फॉर्मेट है.'


(एजेंसी इनपुट के साथ)