नई दिल्ली: एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (Deepak Kumar) (52 किग्रा) ने शुक्रवार को ओलंपिक और विश्व चैम्पियन शखोबिदिन जोइरोव (Shakhobidin Zoirov) को हराकर उलटफेर करते हुए बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 72वें स्ट्रांजा मेमोरियल (Strandja Memorial) मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल्स में प्रवेश किया.


दीपक कुमार ने ‘शानदार’ जीत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपक (Deepak Kumar) ने अपने करियर की सबसे यादगार जीत दर्ज की और अपने से कहीं मजबूत जोइरोव को 4-1 से शिकस्त दी जिन्होंने भारत के अमित पंघाल को हराकर 2019 विश्व चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया था.


 



जोइरोव एशियाई खेलों और चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भी हैं.


दीपक (Deepak Kumar) ने गुरूवार को बुल्गारिया के दारिस्लाव वासिलेव को 5-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी थी.


महिला वर्ग में भारत बिना पदक के लौटा


पूर्व युवा विश्व चैम्पियन ज्योति गूलिया (51 किलो) और भाग्यवती कचारी (75 किलो) हालांकि महिला वर्ग में हारकर बाहर हो गई.


महिला वर्ग में भारत की चुनौती बिना किसी पदक के खत्म हो गई. वहीं पुरूष वर्ग में मनजीत सिंह (प्लस 91 किलो) भी हारकर बाहर हो गए.


Sourav Ganguly के ऐसे 4 फैसले, जिसके बदल दी टीम इंडिया की किस्मत


दो बार की विश्व चैम्पियन नाजिम काइजेबे को क्वार्टर फाइनल में हराने वाली गूलिया को रोमानिया की लाकरामियाआरा पेरिजोच ने 5-0 से हराया. कचारी भी इसी अंतर से अमेरिका की नाओमी ग्राहम से हार गई. मनजीत को आर्मेनिया के गुरजेन होवहानिस्यान ने मात दी.


वहीं नवीन बूरा (69 किलो) क्वार्टरफाइनल में ब्राजील के इरावियो एडसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गये, जहां उनका सामना एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बोबो-उस्मोन बातुरोव से होगा.


भारत ने इस टूर्नामेंट के पिछले चरण में तीन पदक (एक रजत और दो कांस्य पदक) जीते थे.