BGT के बीच इस भारतीय गेंदबाज ने किया कुंबले वाला कमाल, पारी में 10 विकेट झटक रचा इतिहास
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच एक भारतीय गेंदबाज ने पारी में 10 विकेट लेने का करिश्मा कर इतिहास रच दिया. ठीक वैसे ही जैसे दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच किया था. हालांकि, कुंबले के नाम यह उपलब्धि इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई, जबकि बिहार के सुमन कुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में ऐसा किया.
Suman Kumar Creates History: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच एक भारतीय गेंदबाज ने पारी में 10 विकेट लेने का करिश्मा कर इतिहास रच दिया. ठीक वैसे ही जैसे दिग्गज अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच किया था. हालांकि, कुंबले के नाम यह उपलब्धि इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई, जबकि बिहार के सुमन कुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में ऐसा किया. इस तेज गेंदबाज ने राजस्थान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिहार ने राजस्थान को 182 रन पर ऑल आउट कर दिया. हाल ही में अंशुल कंबोज ने घरेलू क्रिकेट में यही कमाल किया था.
इस गेंदबाज ने रचा इतिहास
बिहार के सुमन कुमार ने राजस्थान के खिलाफ कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया. इस तेज गेंदबाज ने घरेलू मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. सुमन ने 23वें ओवर में मनय कटारिया को 26 रन पर आउट करके अपना पहला विकेट लिया. उन्हें अपने दूसरे विकेट के लिए 10 ओवर से अधिक का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने राजस्थान के कप्तान तोशित को आउट करके दिन का अपना दूसरा विकेट लिया. इसके बाद सुमन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 36 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 82/5 पर पहुंचा दिया.
33.5 ओवर की बॉलिंग
सुमन ने 44वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर लगातार दो विकेट चटकाए. राजस्थान ने 20 ओवर से ज्यादा समय तक कोई विकेट नहीं खोया. इस तेज गेंदबाज ने 66वें ओवर में बिहार की विकेट की तलाश पूरी की. उन्होंने 74वें ओवर में अपना 9वां विकेट चटकाया. फिर 76वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गुलाब सिंह का विकेट चटकाकर पारी में 10 विकेट लेने की अनोखी उपलब्धि हासिल की. सुमन ने पूरे दिन बिना थके गेंदबाजी की और बिहार द्वारा फेंके गए 75.5 ओवरों में से 33.5 ओवर फेंके.
मजबूत स्थिति में बिहार टीम
बिहार ने अपनी पहली पारी में 467 रन बनाए. सुमन के स्पेल की बदौलत बिहार ने राजस्थान को मात्र 182 रन पर आउट कर दिया. फॉलोऑन खेलते हुए राजस्थान ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 173/2 रन बनाए. वे अभी भी 112 रन पीछे हैं, सुमन ने राजस्थान की दूसरी पारी में अभी तक कोई विकेट नहीं लिया है.
अंशुल कंबोज ने किया था कमाल
हाल ही में अंशुल कंबोज ने रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए. भारतीय घरेलू सत्र में यह दूसरा मौका है, जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लिए हैं. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में एक पारी में 10 विकेट लिए. यह एक फर्स्ट क्लास मैच था. अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19 और अंडर 23 मैचों को फर्स्ट क्लास या लिस्ट ए का दर्जा नहीं दिया जाता है.