WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को ट्रॉफी जीतने की रेस से लगभग बाहर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 76 रन पर 3 विकेट गिरने के बावजूद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की बदौलत टीम इंडिया पर शिकंजा कस लिया. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने चौथे विकेट लिए 370 गेंदों में 251 रनों की नाबाद साझेदारी की. ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर खेल रहे हैं और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर खेल रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर 500 रनों के स्कोर पर होगी और उसके पास अभी 7 विकेट बाकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

WTC Final में टीम इंडिया की बुरी हालत पर आग बबूला हुए सुनील गावस्कर


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया की इस बुरी हालत के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर जबरदस्त आग बबूला हुए हैं. सुनील गावस्कर ने गुस्से में भारत के कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधते हुए उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना दी है. रोहित शर्मा ने इस मैच में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप कर उमेश यादव को मौका दिया. सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'रविचंद्रन अश्विन के Playing 11 में नहीं होने से मैं हैरान हूं.रविचंद्रन अश्विन की बदौलत टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची है. इस विकेट पर रविचंद्रन अश्विन को खिलाने से कोई बड़ा नुकसान नहीं होता.'


रोहित को इस बात के लिए सुना दी खरी-खोटी


सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ' उमेश यादव की जगह पर रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता था.ल ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिसमें ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क शामिल हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है. यह फैसला समझ से बाहर है.' बता दें कि उमेश यादव ने इस फाइनल मैच में लगभग 4 के इकोनॉमी रेट से 14 ओवरों में 54 रन लुटा दिए और इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने उमेश यादव की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दी. रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेल रहे होते तो वह बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को सस्ते में आउट कर सकते थे. अश्विन को Playing 11 से बाहर रखने को लेकर बहस जारी रहेगी. ओवल में गेंद इतनी टर्न नहीं ले रही जिससे रविंद्र जडेजा को ज्यादा फायदा मिले.