भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को 1978-79 में घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भी कप्तानी से हटा दिया गया था. इस सीरीज में उन्होंने 732 रन भी बनाए थे. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978-79 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 205, 73, 0, 107, 182*, 4, 1, 120, 40 रन के स्कोर बनाए थे. भारत ने छह मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीती थी. इस सीरीज के बाद गावस्कर के स्थान पर एस. वेंकटराघवन को टीम का कप्तान बनाया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने कप्तानी से हटा दिया 


सुनील गावस्कर ने एक बार अंग्रेजी अखबार मिड-डे में अपने कॉलम में लिखा था, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भी मुझे कप्तानी से हटा दिया गया था, जबकि इस सीरीज में मैंने 700 से ज्यादा रन बनाए थे. मुझे अभी तक इसका कारण नहीं पता, लेकिन शायद मैं उस समय कैरी पैकर वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट से जुड़ने को तैयार था. इसलिए शायद हटा दिया गया हो. चयन से पहले मैंने बीसीसीआई के साथ करार किया और बताया कि मैं किसके लिए वफादार हूं.'


क्या था पूरा मामला?


गावस्कर ने बताया कि उन्होंने किस तरह बिशन सिंह बेदी को टीम में रखने के लिए चयनकर्ताओं को मानाया. गावस्कर ने कहा, 'समिति ने फैसला किया था कि तीन मैचों के बाद वह बेदी को हटा देंगे. जब मैंने पाकिस्तान सीरीज के बाद कप्तान के तौर पर उनका स्थान लिया तभी समिति उन्हें हटाना चाहती थी. मैंने कहा कि वह अभी भी देश में बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और इसलिए उन्होंने पहले टेस्ट मैच में उन्हें मौका दिया.'


सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड्स


सुनील गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट मैचों में 10,122 रन बनाए, जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल रहे. सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट मैचों में 34 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हैं. सुनील गावस्कर ने 108 वनडे इंटरनेशनल में 3092 रन बनाए थे. सुनील गावस्कर दुनिया के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट की चारों पारियों में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में 205 रन, दूसरी पारी में नाबाद 236 रन, तीसरी पारी में 220 रन और चौथी पारी में 221 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 41 साल बाद भी सुनील गावस्कर का यह रिकॉर्ड दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. सुनील गावस्कर ने 1971 से लेकर 1983 तक ये कमाल कर दिया था. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली, दूसरी और तीसरी पारी में दोहरा शतक लगाया था. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में दोहरा शतक जमाया था.