नई दिल्ली: जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 72 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस दौरान कई उपलब्धियां अपने नाम कर लीं. भारतीय कप्तान विराट ने इस मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 2200 रन पूरे कर लिए. विराट ने सिर्फ 67वें मैच में यह आंकड़ा छू लिया है. उन्होंने सबसे कम पारियों में 2200 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली 2200 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और पाकिस्तान के शोएब मलिक भी 2200 रन का आंकड़ा छू चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक 2331 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ये रन बनाने के लिए 94 मैच खेले हैं. मार्टिन गप्टिल ने 76 मैच में 2272 रन बनाए हैं. शोएब मलिक ने 111 मैचों में 2263 रन बनाए हैं. मलिक से आगे निकलने के लिए विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 73 रन बनाने होंगे. 

यह भी पढ़ें: INDvsAUS: एमएस धोनी आज टी20 करियर का आखिरी मैच खेलने उतरेंगे!


इस मैच के बाद विराट कोहली के नाम 67 मैचों में 2263 रन हो गए हैं. यानी, उन्होंने इस मैच में पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले शोएब मलिक की बराबरी कर ली है. अब रोहित से आगे सिर्फ रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल हैं. 

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. उन्होंने 67 मैचों के अपने करियर में 223 चौके जमाए हैं. श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने भी इतने ही चौके जमाए हैं. इस तरह अब इन दोनों क्रिकेटरों के नाम सबसे अधिक चौके जमाने का संयुक्त रिकॉर्ड है. 

विराट कोहली ने टी20 करियर में 50.28 की औसत से रन बनाए हैं. यह औसत 1500 से अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटरों में सबसे अधिक हैं. एक हजार से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे अधिक औसत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम (53.72 की औसत से 1182 रन) के नाम है. 


विराट कोहली के नाम सबसे अधिक 20 अर्धशतक बनाने का भी रिकॉर्ड है. भारत के ही रोहित शर्मा 16 अर्धशतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में चार शतक भी जमा चुके हैं. विराट का सर्वोच्च स्कोर 90 रन है.