Rohit Sharma Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ इस बड़े सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रिएक्शन सामने आया है. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि किस तरह इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया उससे निपटेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले आया कप्तान रोहित का बड़ा रिएक्शन


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं रहेगा. रोहित शर्मा ने कहा कि हम इंग्लैंड को हल्के में नहीं लेंगे. रोहित शर्मा ने कहा, 'हालात के हिसाब से खुद को ढालना  सबसे अहम होगा. हमने हाल ही में एडिलेड ओवल में एक मैच खेला था, लेकिन इंग्लैंड की टीम काफी मुश्किल चैलेंज देगी.'


कप्तान रोहित शर्मा ने बताया अपना मास्टर प्लान


भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'इंग्लैंड टीम इस समय काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच काफी कांटेदार मुकाबला देखने को मिलेगा.' उन्होंने कहा, 'हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी टीम किस तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए यहां तक पहुंची है.'


सेमीफाइनल मैच में कोई कसर नहीं छोड़ेगी टीम इंडिया 


रोहित शर्मा ने कहा, 'हमें सेमीफाइनल मैच में भी वैसा ही खेल दिखाने की जरूरत है, जैसा हमने अभी तक के मैचों में दिखाया है. टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को अपना रोल समझना होगा. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच काफी हाई-प्रेशर वाला होगा. हमें इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने की जरूरत है.'