T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को आयरलैंड की कमजोर टीम ने खिताब की सबसे प्रबल दावेदार टीम इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. मेलबर्न में खेले गए बारिश से बाधित इस मैच में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस स्टर्न (DLS) नियम के तहत 5 रनों से मात दे दी. आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाज करते हुए 19.5 ओवर में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयरलैंड की टीम ने मजबूत इंग्लैंड को धो डाला


जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 14.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए ही थे कि तभी बारिश आ गई, जिसके कारण आगे खेल नहीं हो पाया. डकवर्थ लुइस स्टर्न (DLS) नियम के तहत इंग्लैंड तब पांच रन पीछे था. इस तरह आयरलैंड ने डकवर्थ लुइस स्टर्न (DLS) नियम के तहत 5 रनों से मौजूदा वनडे वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंग्लैंड को मात दे दी. आयरलैंड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हराया है.



आयरलैंड की टीम 157 रनों पर ऑलआउट हो गई


इससे पहले इंग्लैंड ने आयरलैंड की टीम को 19.5 ओवर में 157 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट लिए. आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रन की पारी खेली जो उनका टी20 वर्ल्ड कप में पहला और कुल आठवां अर्धशतक है. उन्होंने लोरकान टकर (27 गेंदों पर 34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की.


बालबर्नी ने किया कमाल 


लेकिन लेग स्पिनर लिविंगस्टोन (3-0-17-3) ने बालबर्नी को आउट किया और अगली गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को भी पवेलियन भेजा और वुड (4-0-34-3) और सैम कुरेन (3-0-31-2) के साथ मिलकर आयरलैंड की पारी को 19.2 ओवर में समेट दिया. आयरलैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 92 रन था.


आयरलैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी की


श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 के अपने पहले मैच में हार झेलने वाले आयरलैंड ने आक्रामक शुरुआत की तथा बालबर्नी ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. बालबर्नी ने पावरप्ले में एक विकेट पर 59 रन बनाए. उन्हें टकर का अच्छा साथ मिला तथा उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वुड और क्रिस वोक्स पर कुछ अच्छे पुल शॉट खेले. आयरलैंड ने 100 रन केवल 68 गेंदों पर पूरे कर लिए थे, लेकिन टकर रन आउट हो गए जिसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर