T20 World Cup 2022: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रही है. वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार ICC की ट्रॉफी अपने नाम की है. भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार ये खिताब जीता है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आईसीसी ने 5 खिलाड़ी चुने हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. इनमें एक स्टार भारतीय प्लेयर को भी जगह मिली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 5 खिलाड़ियों को ICC ने दी जगह 


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत के करिश्माई मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ियों को चुना है, जिनके लिए उसे उम्मीद है कि वे ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में चमकेंगे. सूर्यकुमार यादव के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर, श्रीलंका के आलराउंडर हसारंगा, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को चुना है. 


सूर्यकुमार यादव ने दिखाया दम 


सूर्यकुमार यादव इस साल भारत के लिए टी 20 में सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में रोहित शर्मा की भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद होंगे. सूर्या के लिए यूएई में पिछले वर्ष हुआ टी20 विश्व कप भूलने वाला विश्व कप रहा था. वह सिर्फ चार मैचों में खेले थे और तीन पारियों में 42 रन ही बना पाए थे लेकिन इस साल उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और आईसीसी टी20 रैंकिंग में वर्ल्ड के नंबर दो बल्लेबाज बन गए हैं. 


भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 


सूर्यकुमार यादव ने इस साल 40.66 के औसत और 180.29 के स्ट्राइक रेट से 732 रन बनाए हैं और शिखर धवन से आगे निकलकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. शिखर ने 2018 में 689 रन बनाए थे. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर