T20 World Cup: सेमीफाइनल में फुस्स हुआ रोहित का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, फैंस के लिए बना सबसे बड़ा विलेन
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी फुस्स साबित हुआ और भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ा विलेन भी बन गया. सेमीफाइनल मैच में इस खिलाड़ी से सभी को बड़ी और विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन अहम समय पर इस खिलाड़ी ने फ्लॉप होकर भारतीय टीम मैनेजमेंट का भरोसा तोड़ दिया.
T20 World Cup 2022: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी फुस्स साबित हुआ और भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ा विलेन भी बन गया. सेमीफाइनल मैच में इस खिलाड़ी से सभी को बड़ी और विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन अहम समय पर इस खिलाड़ी ने फ्लॉप होकर भारतीय टीम मैनेजमेंट का भरोसा तोड़ दिया.
सेमीफाइनल में फुस्स हुआ रोहित का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने और टीम इंडिया को बीच मझधार में ही छोड़ दिया. केएल राहुल को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट करा दिया और भारतीय टीम को शुरुआत में ही एक बड़ा झटका दे दिया.
फैंस के लिए बना सबसे बड़ा विलेन
केएल राहुल एक बार फिर अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी की वजह से भारतीय फैंस के लिए विलेन बन गए. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अभी तक अपने 6 मैचों में केएल राहुल ने 4, 9, 9, 50, 51 और 5 के स्कोर बनाए हैं. केएल राहुल की ये पारियां इस बार की गवाह है कि ये बल्लेबाज इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक निरंतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है.