Virat Kohli Rohit Sharma: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. जहां टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र में भी भाग लिया है. भारत ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीता था. भारत ने पिछला टी20 वर्ल्ड कप विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेला था. तब टीम इंडिया में दो युवा प्लेयर्स शामिल थे, लेकिन इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी है. आइए जानते हैं, उन प्लेयर्स के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Virat Kohli की कप्तानी में खेले थे ये 2 खिलाड़ी 


पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की कप्तानी में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) को जगह मिली थी, लेकिन ये दोनों ही प्लेयर्स इस बार टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वरुण चकवर्ती बहुत ही महंगे साबित हुए थे. उस मैच में उन्होंने 33 रन लुटाए थे और वह विकेट लेने में नाकामयाब नहीं हो पाए थे. उसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उन्होंने भारत के लिए 6 टी20 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए हैं. 


इस प्लेयर को भी नहीं मिली जगह 


इस बार टी20 वर्ल्ड कप में राहुल चाहर (Rahul Chahar) को भी जगह नहीं मिली है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन लुटाए थे. वह टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुए थे. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने भारत के लिए 6 टी20 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. 


पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी हार 


पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था. लेकिन इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारतीय टीम के पास कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिला सकते हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर