T20 World Cup 2022: विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में बना सकते हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ कल यानी 27 अक्टूबर को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच में विराट कोहली एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रचने के बेहद करीब हैं. नीदरलैंड्स के खिलाफ कल यानी 27 अक्टूबर को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच में विराट कोहली एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली जब मैदान पर उतरते हैं, तो उनके कमाल से बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं. विराट कोहली इन दिनों बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं.
विराट कोहली इतिहास रचने के करीब
विराट कोहली नीदरलैंड्स के खिलाफ कल यानी 27 अक्टूबर को खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 90 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम है. महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1016 रन बनाए हैं.
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में बना सकते हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
दूसरे नंबर पर 965 रनों के साथ वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है. तीसरे स्थान पर 927 रनों के साथ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काबिज हैं. विराट कोहली अगर नीदरलैंड्स के खिलाफ कल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 90 रन बना लेते हैं, तो उनके टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1017 रन हो जाएंगे और वह श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 1016 रन
2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 965 रन
3. विराट कोहली (भारत) - 927 रन
ओवरऑल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 463 मैचों में 14562 रन
2. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 614 मैचों में 11915 रन
3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 481 मैचों में 11902 रन
4. विराट कोहली (भारत) - 355 मैचों में 11112 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 334 मैचों में 11052 रन