T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी दो बड़े देशों को दी थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) इन देशों से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की मेजबानी छीन सकती है. ऐसे में एक देश की टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC जल्द लेगा बड़ा फैसला


इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल आधिकारिक घोषणा की थी कि 2024 में होने वाला टी20 वर्ल्डकप अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बुनियादी ढांचा अभी तक तैयार नहीं है. आईसीसी ऐसे में इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड की मेजबानी के लिए अनुरोध कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 और 2030 टी-20 वर्ल्ड कप मेजबानों को बदला जा सकता है. नवंबर 2021 आईसीसी की रिलीज के अनुसार इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को 2030 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं.


टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा


अमेरिकी क्रिकेट टीम ने मेजबानी के साथ-साथ इस टूर्नामेंट के लिए सीधा क्वालीफाई भी कर लिया था, लेकिन अब टीम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अमेरिकी क्रिकेट टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट में एक प्रतिभागी के रूप में क्वालीफाई किया था.


नए फॉर्मेट में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप


साल 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर के बाद सुपर 12 स्टेज के तहत टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था. लेकिन अगले टूर्नामेंट में 2 के बजाए 4 ग्रुप में टीमें बांटी जाएंगी और वहां से क्वालीफाई करने के लिए हर ग्रुप की टॉप-2 टीमों को सुपर-8 में जगह दी जाएगी. सुपर-8 में फिर से दो ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें 4-4 टीमों को रखा जाएगा और दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीम के बीच फाइनल खेला जाएगा.