T20 World Cup 2024: चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन का बचाव करते हुए कहा कि टीम को बैलेंस देने के अलावा फिट रहने पर वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों का सेलेक्शन आईपीएल में प्रदर्शन से प्रभावित नहीं है. मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप टीम का उपकप्तान बनाए जाने से क्रिकेट जगत को हैरानी हुई है. हार्दिक पांड्या ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए एकमात्र मैच अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीफ सेलेक्टर ने खोला पांड्या के सेलेक्शन का राज


चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा,‘उपकप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई. उसने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए सारे मैच खेले हैं. हमें एक महीने और कुछ दिन बाद ही पहला मैच खेलना है. वह फिट है तो वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है. वह चोट के बाद लंबे समय में वापसी कर रहा है. हमें उम्मीद है कि वह इस पर काम कर रहा है. गेंदबाजी करने पर वह रोहित को काफी विकल्प और संतुलन दे सकता है.’


टीम इंडिया को बैलेंस देते हैं पांड्या 


अजित अगरकर ने कहा, ‘जब तक हार्दिक पांड्या फिट रहता है तो हम जानते हैं कि वह क्या कर सकता है. वह टीम को कितना संतुलन देता है. मुझे नहीं लगता कि इस समय एक क्रिकेटर के तौर पर वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प है, खासकर जब बात उसके गेंदबाजी करने के तरीके की हो. वास्तव में अपने संतुलन के साथ वह रोहित को अलग-अलग संयोजनों में खेलने का विकल्प देता है, इसलिए हमारे लिए उसकी फिटनेस महत्वपूर्ण है और अब तक सौभाग्य से, वह एक खिलाड़ी के तौर पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहा है.’


प्रशंसकों में काफी रोष 


हार्दिक पांड्या आईपीएल से पहले टखने की चोट से उबरे हैं और रोहित की जगह उन्हें मुंबई का कप्तान बनाने से प्रशंसकों में काफी रोष है. अगरकर ने कहा कि चयन समिति और कप्तान रोहित इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि वे क्या चाहते हैं और आईपीएल में खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन ने उन्हें ज्यादा प्रभावित नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में हमारी बातचीत हुई है इसलिए आपको इस बात का अंदाजा है कि आप क्या चाहते हैं. बेशक आईपीएल के दौरान कुछ बेहतरीन प्रदर्शन हुए हैं, जिस पर आप नजर रखते हैं, खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर पर भी.’


संजू सैमसन को क्यों चुना?


अगरकर ने कहा, ‘लेकिन अगर आप तीन-चार हफ्ते के क्रिकेट से प्रभावित होने लगते हैं तो पिछले कुछ महीनों में आपकी सोच में कुछ गड़बड़ है. हम इस बात को लेकर स्पष्ट थे कि हम क्या करना चाहते हैं. बेशक, सभी अच्छे प्रदर्शनों पर ध्यान दिया जाता है और आगे बढ़ने में वे किसी भी मामले में हमारी मदद करेंगे.’ केएल राहुल को बाहर रखने के बारे में अगरकर ने कहा कि उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी और यही वजह है कि संजू सैमसन को चुना गया. अगरकर ने कहा,‘केएल शानदार खिलाड़ी है और हम सभी जानते हैं. हमें मध्यक्रम के बल्लेबाज की जरूरत थी और वह शीर्षक्रम का बल्लेबाज है. संजू में यह क्षमता है. ऋषभ भी पांचवें नंबर पर उतरता है तो यही हमारी सोच थी.’