Watch: अफरीदी की कातिलाना गेंद ने बल्लेबाज को किया घायल, कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा बाहर
Shaheen Afridi Dangerous Ball: पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वार्म अप मैच में अपनी एक कातिलाना गेंद से हर किसी को खौफजदा कर दिया.
Shaheen Afridi: पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ वार्म अप मैच में अपनी एक कातिलाना गेंद से हर किसी को खौफजदा कर दिया. शाहीन अफरीदी ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपनी आग उगलती गेंद से चोटिल कर दिया, जिसके बाद इस बल्लेबाज को कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.
अफरीदी की कातिलाना गेंद ने बल्लेबाज को किया घायल
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वार्म अप मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अफगानिस्तान की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तान के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपने पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को LBW आउट करने के साथ ही चोटिल भी कर डाला.
कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा बाहर
शाहीन अफरीदी की ये यॉर्कर गेंद इतनी घातक थी कि बॉल विकेट की लाइन में बल्लेबाज के पैर के निचले हिस्से में जोर से जाकर लगी. अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज LBW आउट तो हो ही गए साथ ही वह चोटिल भी हो गए. रहमानुल्लाह गुरबाज की हालत ऐसी थी कि वह खुद के पैरों पर मैदान से बाहर भी नहीं जा सकते थे. इसके बाद अफगानिस्तान का एक साथी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज को कंधे पर टांगकर पवेलियन ले गया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर