World Cup 2023: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया है, उसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. तबरेज शम्सी की इस गेंद ने कुलदीप यादव की याद दिला दी. कुलदीप यादव ने 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में बिल्कुल इसी अंदाज में ग्लेन मैक्सवेल की गिल्लियां उड़ाई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तबरेज शम्सी ने दिलाई कुलदीप यादव की याद


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 24वें ओवर में साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी गेंदबाजी के लिए आए. तबरेज शम्सी के इस ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल क्लीन बोल्ड हो गए. तबरेज शम्सी की गेंद टप्पा पड़ने के बाद तेजी से निकली और लेग स्टंप से जा टकराई. तबरेज शम्सी की गेंद ने ग्लेन मैक्सवेल की गिल्लियां उड़ा दी. मैक्सवेल एक रन बनाकर आउट हो गए. तबरेज शम्सी ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड करने के बाद बड़े ही आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इसी बीच साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा ने भी जबरदस्त तरीके से मैक्सवेल के विकेट को सेलिब्रेट किया. 



दक्षिण अफ्रीका ने फिर किया निराश


बता दें कि डेविड मिलर (101 रन) की शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरूवार को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49.4 ओवर में 212 रन पर सिमट गई. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन डेविड मिलर की हेनरिक क्लासेन (47 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 रन और जेराल्ड कोएत्जी (19) के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रन की भागीदारी से टीम इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट झटके.