Joshua Philippe, Tasmania vs Western Australia : ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों मार्श कप का आयोजन हो रहा है. 50 ओवर फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में तस्मानिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को मुकाबला खेला गया. तस्मानिया टीम ने 48.4 ओवर में 6 विकेट पर 285 रन बनाए. इसके बाद बारिश के चलते खेल रोका गया. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को फिर 24 ओवर में 190 रन का लक्ष्य मिला. टीम ने 16 गेंद बाकी रहते DLS नियम से मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलेब जवेल का शतक


तस्मानिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर बल्लेबाजी की और 6 विकेट पर 285 रन बनाए. ओपनर सलेब जवेल ने शतक जड़ा. उन्होंने 117 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तानी संभाल रहे जॉर्डन सिल्क ने भी 62 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 65 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके लगाए. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 2 विकेट लिए. 


फिलिप का तूफान


वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए DLS नियम के तहत 24 ओवर में 190 रन का लक्ष्य मिला. ओपनर जोश फिलिप ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 85 रन बनाए. उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े. डार्सी शॉर्ट ने 43 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 49 रन बनाए. इसके बाद विकेटकीपर जोश इंगलिस ने 18 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाते हुए मुकाबला जिता दिया. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. जोश फिलिप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


2 साल से टीम से बाहर हैं फिलिप


25 साल के जोशुआ फिलिप ने अभी तक केवल 3 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. वह आखिरी बार साल 2021 में इंटरनेशनल मैच खेले थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में अगस्त 2021 में टी20 मैच खेला, जिसके बाद से सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका देना ही बंद कर दिया. बिग बैश लीग में उनके बल्ले का जलवा देखकर उन्हें 360 डिग्री बल्लेबाज तक कहा जा रहा था.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे