Team Announced for World Cup: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक लंदन के केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इसी बीच क्रिकेट जगत से बड़ी खबर ये आ रही है कि श्रीलंका में साल 2024 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जो क्वालिफायर मुकाबले खेले जाने है उसके लिए केन्या ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी श्रीलंका करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप के लिए टीम का हुआ ऐलान


आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टॉप 16 टीमें क्वालीफाई करेंगी. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 से पहले तंजानिया में क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के क्वालिफायर मुकाबले तंजानिया में 21 से 31 जुलाई तक खेले जाएंगे. लगभग सभी देश एक-एक कर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के क्वालिफायर मुकाबलों के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं. केन्या (Kenya) ने भी अंडर 19 वर्ल्ड कप क्वालिफायर (U19 world cup 2024) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.


सेलेक्टर्स ने अचानक किया ये चौंकाने वाला फैसला


आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के क्वालिफायर टूर्नामेंट के लिए सेलेक्टर्स ने एक भारतीय को केन्या का कप्तान बनाया है. केन्या की टीम में 18 में से 9 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं. केन्या (Kenya) की सीनियर टीम की तरफ से हितेश मोती और ब्रिजलाल पटेल खेल चुके हैं. इसके अलावा संदीप पाटिल जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर केन्या की नेशनल टीम को कोचिंग भी दे चुके हैं. संदीप पाटिल की कोंचिग में केन्या की सीनियर टीम साल 2003 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के क्वालिफायर टूर्नामेंट के लिए भारतीय मूल के विशील पटेल को केन्या (Kenya) का कप्तान बनाया गया है. 


केन्या की 18 सदस्यीय टीम: 


ब्रायन लिकावु (विकेटकीपर), दर्श पंचानी, राज मांजी, यश गोहील, विशील पटेल (कप्तान), वैभव नरेश, डीअन ओमॉनडी, स्टीअन स्मिथ, युवराज भटयानि, कृष हरिया, केन मवंगी, अलान कीबाबी, नील दोषी, सावीर करणी, अर्णव पटेल, हितेन्द्र संघनी, वत्सल शाह, हसन लीजोड़ी.