3 बल्लेबाज… जो विराट कोहली के संन्यास के बाद टेस्ट में नंबर-4 पर कर सकते हैं बैटिंग
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है. साल 2024 में विराट कोहली क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में फिसड्डी बल्लेबाज साबित हुए हैं. विराट कोहली ने इस साल अभी तक 10 टेस्ट पारियों में 27.22 की औसत से 245 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है. साल 2024 में विराट कोहली क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में फिसड्डी बल्लेबाज साबित हुए हैं. विराट कोहली ने इस साल अभी तक 10 टेस्ट पारियों में 27.22 की औसत से 245 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 70 रन रहा है. विराट कोहली ने साल 2024 में अभी तक केवल 3 वनडे पारियां खेली हैं. विराट कोहली ने 3 वनडे पारियों में 19.33 की औसत से 58 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 24 रन रहा है. विराट कोहली ने साल 2024 में 10 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 18.00 की औसत से 180 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 76 रन रहा है.
विराट कोहली पर लटकी तलवार
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. विराट कोहली अगले महीने यानी 5 नवंबर को 36 साल के हो जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होगी. बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी अगर विराट कोहली फ्लॉप रहते हैं तो उन्हें अगले साल जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने के मौके मिलेंगे. विराट कोहली अगर तब भी रन नहीं बना पाए तो उनका टेस्ट टीम में बने रहना मुश्किल होगा. 3 बल्लेबाज ऐसे हैं जो टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर बैटिंग करने की क्षमता रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 बल्लेबाजों पर-
1. ईशान किशन
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन टेस्ट टीम में नंबर-4 पर विराट कोहली की जगह ले सकते हैं. भारत का ये बल्लेबाज बेरहमी से छक्के और चौके उड़ाता है. जब ये बल्लेबाज क्रीज पर उतरता है तो वह अपनी बैटिंग से टेस्ट में टी20 जैसा मनोरंजन करता है. सही मायने में टीम इंडिया को ईशान किशन जैसे बेखौफ बल्लेबाज की ही जरूरत हैं. ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में 78.0 की बेहतरीन औसत और 85.71 के स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने इस दौरान 1 अर्धशतक ठोका है. ईशान किशन ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 39.22 की औसत और 69.48 के स्ट्राइक रेट से 3373 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने इस दौरान 8 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशान किशन का बेस्ट स्कोर 273 रन है. भारत को टेस्ट क्रिकेट में ईशान किशन जैसे खूंखार बल्लेबाज की ही जरूरत है.
2. केएल राहुल
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट टीम में नंबर-4 पर विराट कोहली की जगह ले सकते हैं. केएल राहुल अपने टेस्ट करियर में ज्यादातर ओपनिंग पोजीशन पर ही खेले हैं. केएल राहुल शुरुआत में रोहित शर्मा के साथ टेस्ट में ओपनिंग करते थे, लेकिन फिर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों के कारण उन्हें ओपनिंग में अपनी जगह गंवानी पड़ गई. केएल राहुल को टेस्ट टीम में फिट करने के लिए नंबर-4 से लेकर नंबर-6 तक किसी भी बल्लेबाजी पोजीशन पर बैटिंग करने के लिए भेज दिया जाता है. केएल राहुल ने अभी तक भारत के लिए 53 टेस्ट मैचों में 33.87 की औसत और 53.07 के स्ट्राइक रेट से 2981 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इस दौरान 8 शतक और 15 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का बेस्ट स्कोर 199 रन है.
3. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट टीम में नंबर-4 पर विराट कोहली की जगह ले सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 44.08 की औसत और 58.13 के स्ट्राइक रेट से 2513 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान 7 शतक और 13 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ का बेस्ट स्कोर 195 रन है. ऋतुराज गायकवाड़ IPL में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी करते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ बहुत ही टैलेंटेड बल्लेबाज हैं और वह टेस्ट टीम में नंबर-4 पर विराट कोहली की जगह को भर सकते हैं.