शर्मनाक... मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया ने किया सरेंडर, ये रहे हार के 4 बड़े कारण
IND vs NZ 3rd Test, Day 3 Highlights: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दे दी.
IND vs NZ 3rd Test, Day 3 Highlights: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से मात दे दी. न्यूजीलैंड ने इसी के साथ ही भारतीय टीम का उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. 24 साल में पहली बार किसी मेहमान टीम ने भारत का उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश किया है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 2000 में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का उसके ही घरेलू मैदान पर 2-0 से सफाया किया था. मुंबई टेस्ट में भारत की हार के 4 बड़े कारण रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत की हार के 4 कारणों पर-
1. रोहित शर्मा का टॉस हारना
मुंबई टेस्ट मैच में रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए. टॉस हारते ही ये तय हो गया कि इस टेस्ट मैच की चौथी पारी भारत को ही खेलनी है. मुंबई टेस्ट मैच में भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 147 रन का टारगेट मिला. स्पिन लेती पिच पर चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के लिए खड़ा रहना भी मुश्किल साबित हुआ. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी 121 रन पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 25 रन से मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया.
2. गुच्छे में विकेट गंवाना
मुंबई टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की कहानी वही पुरानी रही. गुच्छे में विकेट गंवाना भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बना. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों ही पारियों में खराब शॉट खेलकर और रन आउट के जरिए अपने विकेट गंवाए. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली 4 रन बनाकर रन आउट हो गए थे, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी. भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो का आलम यह रहा कि न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेटने के बाद खुद भारत की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई. भारत को सिर्फ 28 रन की बढ़त मिली, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए यह मैच में वापसी का मौका था. कीवियों को पता था कि चौथी पारी भारत को खेलनी है. न्यूजीलैंड ने इसके बाद चौथी पारी में भारत को 121 रन पर ढेर कर दिया.
3. अश्विन का खराब प्रदर्शन
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे. अश्विन के खराब प्रदर्शन की वजह से भारत ने न सिर्फ मुंबई टेस्ट गंवाया बल्कि सीरीज में 3-0 से व्हाइटवॉश भी झेला. रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए. रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 9 विकेट ही हासिल कर पाए. मुंबई टेस्ट की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के हाथ कोई भी विकेट नहीं लगा. दूसरी पारी में इस गेंदबाज ने हालांकि 3 विकेट लेकर अपनी लाज बचाई, लेकिन भारत को हार से नहीं बचा पाए.
4. विराट-रोहित का सरेंडर
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के दो सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए. अपने दो बेस्ट बल्लेबाजों के नाकाम रहने के कारण भारत को अपने ही घर में 24 साल बाद 3-0 से व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है. रोहित शर्मा मुंबई टेस्ट मैच में 18 और 11 रन की पारी ही खेल पाए. वहीं, विराट कोहली ने पहली पारी में 4 रन बनाने के अलावा दूसरी पारी में 1 रन बनाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली की लचर बल्लेबाजी के कारण भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है.