नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में सेलेक्शन होना जितना मुश्किल माना जाता है, उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल खुद को टीम इंडिया में बरकरार रखना होता है, क्योंकि टीम के बाहर भी कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तगड़ा कॉम्पिटिशन देते हैं. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म हो गया था और BCCI ने भी इस प्लेयर को टीम से निकालने की चेतावनी दे दी थी, लेकिन एक शतक से इस खिलाड़ी ने अपना करियर बचा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने टीम से निकालने की दी धमकी


BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर करने तक के संकेत दे दिए थे. श्रीलंका के खिलाफ मार्च में शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में बहुत हद तक संभव है कि सेलेक्टर्स अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर देंगे. अजिंक्य रहाणे का टेस्ट टीम से पत्ता कट सकता है, लेकिन रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे ने जो शतक लगाया है उससे उनका टेस्ट करियर बच सकता है.


इस बल्लेबाज ने शतक लगाकर बचा लिया अपना करियर 


अजिंक्य रहाणे ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ शतक जड़ा, जिससे मुंबई ने तीन विकेट पर 263 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 250 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए हैं. रहणे ने 212 गेंदों में 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. यह सीनियर भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट दौरे पर भारत की 1-2 की हार के दौरान छह पारियों में 136 रन ही बना पाया था.


इस शतक से बढ़ेगा आत्मविश्वास 


श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज मार्च के पहले हफ्ते से खेली जानी है और ऐसे में इस शतक से रहाणे का आत्मविश्वास बढ़ेगा और टीम इंडिया में वह अपनी जगह भी बचाने में सफल हो सकते हैं. इस मुकाबले में रहाणे के खिलाफ खेल रहे चेतेश्वर पुजारा भी बड़ी पारी खेलकर टेस्ट टीम में अपनी जगह बचाने की कोशिश करेंगे.


रहाणे 2021 में 20.82 के औसत से सिर्फ 479 टेस्ट रन बना पाए जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उप कप्तान के रूप में हटा दिया गया. अजिंक्य रहाणे की बात करें तो सबसे बड़ी दिक्कत उनकी कंसिस्टेंसी है, वो हर मैच में टीम के लिए अहम योगदान नहीं दे पाते, यही वजह है कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ऐसे बल्लेबाज को उनकी जगह फिट करना चाहते हैं जो रहाणे का लॉन्ग टर्म रिप्लेसमेंट साबित हो. 


सौरव गांगुली ने कही थी ये बात 


हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रहाणे को लेकर कहा था, 'रहाणे को रन बनाने होंगे और उन्हें रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुझे यकीन है कि वे ऐसा करेंगे.' गांगुली की इस बात से साफ होता है कि रहाणे को अब टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए रणजी में बेहतर करना होगा. श्रेयस अय्यर टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे की जगह ले सकते हैं.