Asia Cup 2023 Final India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला गया. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पूरी तरह से टीम इंडिया का दबदबा रहा. टीम इंडिया ने इस मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. मोहम्मद सिराज के छह विकेट के दम पर श्रीलंका की टीम केवल 50 रन पर सिमट गई. वहीं, भारतीय टीम ने केवल 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया. इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच में बने रिकॉर्ड इस तरह से हैं:


सबसे कम स्कोर पर टीम के 5 विकेट गिरे


श्रीलंका का स्कोर पांचवा विकेट गिरने पर 12 रन था जो इस मुकाम पर उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर था. इसी स्कोर पर उसने अपना छठा विकेट गंवाया जो आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश का वनडे में इस मुकाम पर सबसे कम स्कोर है.


सिराज के वनडे में 50 विकेट पूरे


सिराज ने इस मैच में वनडे में 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 1002 गेंदे की। इस प्रारूप में वह सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस (847 गेंद) के नाम पर है।


वनडे फाइनल में सबसे कम स्कोर


श्रीलंका ने 50 रन बनाए जो उसका वनडे में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. किसी वनडे फाइनल में भी यह सबसे कम स्कोर है.


श्रीलंका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन


सिराज ने 21 रन देकर छह विकेट लिए जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


तेज गेंदबाजों ने झटके सभी विकेट


यह एशिया कप वनडे के इतिहास में केवल दूसरा मौका है जबकि सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. वर्तमान एशिया कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था. यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था.


वनडे फाइनल में सबसे अच्छा प्रदर्शन


सिराज का प्रदर्शन किसी वनडे फाइनल में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यह वनडे फाइनल में भारतीय गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अनिल कुंबले ने 1993 में हीरो का फाइनल में 12 रन देकर छह विकेट लिए थे.


एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय


सिराज वनडे क्रिकेट में एक ओवर में चार विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. वह आशीष नेहरा के बाद दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लिए.


ऐसा करने वाली पहली टीम


भारत पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने वनडे फाइनल में दो अवसरों पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. उसने 1998 में शारजाह में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया था.


वनडे में सबसे बड़ी जीत


भारत ने 263 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की जो इस मामले में उसकी सबसे बड़ी जीत है. वनडे फाइनल में यह गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत भी है.