Team India for ODI World Cup-2023: भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेला जाना है, जिसके लिए तैयारियां जारी हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया तय हो चुकी है, जिसमें एक स्टार खिलाड़ी का बाहर जाना पक्का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल को मिलेगी जगह


नेशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) से फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) का वनडे विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाना तय है. टीम का ऐलान मंगलवार तक किया जाएगा. राहुल जांघ की सर्जरी के बाद बेंगलुरु स्थित एनसीए में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.


5 सितंबर है तारीख


एशिया कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ने के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले राहुल अपने फिटनेस प्रोग्राम के अंतिम राउंड में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि राहुल के मैच के समान परिस्थितियों में प्रैक्टिस करने के बाद एनसीए के ट्रेनर और टीम मैनेजमेंट को उनकी फिटनेस को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है. वर्ल्ड कप-2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है. पूरी संभावना है कि भारत इससे पहले अपनी टीम का ऐलान कर देगा.


अगरकर पहुंचे श्रीलंका


राहुल को फिटनेस संबंधी मंजूरी सर्टिफिकेट मिलने के बाद सेलेक्टर्स अब टीम का ऐलान करने को तैयार हैं. वर्ल्ड कप में राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ सकती है. चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर (Ajit Agarkar) शनिवार को पल्लेकल पहुंच गए थे और माना जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से टीम को लेकर चर्चा की. ईशान किशन वर्ल्ड कप में टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे. पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को 81 रन की शानदार पारी खेलने के बाद उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर दी.


इस स्टार का बाहर जाना पक्का


इसका मतलब है कि संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिलेगी. वह रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अभी टीम के साथ श्रीलंका में हैं. एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिलना तय है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सूर्यकुमार वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे तथा उन्होंने 3 मैचों में केवल 78 रन बनाए थे. हालांकि टीम मैनेजमेंट का मानना है कि उनकी मौजूदगी से मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी.


तिलक भी होंगे बाहर


कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का चयन पक्का है जिसका मतलब है कि तिलक वर्मा को अभी बाहर बैठना होगा. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे जिसमें उनका साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर देंगे. इसका मतलब है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा को विश्वकप टीम में जगह नहीं मिलेगी.


स्पिनर्स में इस खिलाड़ी की जगह पक्की


स्पिन विभाग की जिम्मेदारी बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव संभालेंगे जिन्होंने 2023 में भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक 22 विकेट लिए हैं. कुलदीप और रवींद्र जडेजा भारत की पहली पसंद के दो स्पिनर होंगे. यह कुलदीप का दूसरा विश्वकप होगा. उन्होंने इंग्लैंड में 2019 में खेले गए विश्वकप में सात मैचों में छह विकेट लिए थे. चयनकर्ता और टीम प्रबंधन तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल को टीम में रखना पसंद करेगे जिसका मतलब है कि अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और यूज़वेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिल पाएगी.


वर्ल्ड कप - 2023 के लिए भारत की संभावित टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर) और सूर्यकुमार यादव.