न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डूल ने टेस्ट सीरीज में भारत की हार के लिए उसके बल्लेबाजों की स्पिन गेंदबाजी को खेलने की कमजोरी को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चूका हुआ मानने से इनकार कर दिया. बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर के 13 विकेट की मदद से कीवी टीम ने शनिवार को पुणे टेस्ट मैच में भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिग्गज ने छिड़का जले पर नमक


साइमन डूल ने कहा,‘यह गलत धारणा है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के बेहतर खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि उनके पास बेहतर स्पिनर हैं और वे विपक्षी बल्लेबाजों की कमजोरी को उजागर करने में सक्षम हैं, लेकिन इस टेस्ट (पुणे) में मिचेल सेंटनर ने शानदार प्रदर्शन करके उनके बल्लेबाजों को थोड़ा बेनकाब कर दिया.’ साइमन डूल ने कहा कि न्यूजीलैंड का स्पिन अटैक वर्ल्ड क्लास नहीं है और उनके सामने भारतीय बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन चिंता का विषय है.


पिच को लेकर उठाए सवाल


साइमन डूल ने कहा,‘मुझे लगता है कि आपको इस तरह के अच्छे विकेटों पर खेलने की आदत हो जाएगी, लेकिन जब पिच टर्न लेना शुरू करती है तो आपकी कमजोरी उजागर हो जाती है. भारत लंबे समय तक टर्निंग विकेट पर खेलता रहा है. उसके पास अब भी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं.’


कीवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया


डूल ने कहा,‘उनके गेंदबाज अन्य टीमों को कम स्कोर पर आउट करने में सक्षम हैं, लेकिन इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने उसके बल्लेबाजों को नहीं चलने दिया जबकि हमारी टीम के पास वर्ल्ड क्लास स्पिन बॉलिंग अटैक नहीं है. इसलिए यह भारत के लिए किसी हद तक चिंता का विषय होगा.’


कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान


मौजूदा सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और यह अनुभवी बल्लेबाज अभी तक चार पारियों में 3 बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार बना. साइमन डूल ने हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान की फॉर्म को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया. डूल ने कहा,‘स्पिन के खिलाफ कुछ मुद्दे हैं, लेकिन वह अकेला बल्लेबाज नहीं है जो स्पिनरों को अच्छी तरह से नहीं खेल पाया. ऑस्ट्रेलिया में आपको इस तरह के विकेट नहीं मिलेंगे और वहां कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’


रोहित शर्मा का बचाव किया


साइमन डूल ने कहा,‘वह (कोहली) पिछले चार-पांच वर्षों से तेज गेंदबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उनकी फॉर्म चिंता का विषय है.’ इस 55 वर्षीय खिलाड़ी ने रक्षात्मक रवैया अपनाने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी बचाव किया और सीरीज की हार के लिए टीम के अनुभवी गेंदबाजों को दोषी ठहराया.


टॉस बेहद अहम कड़ी साबित हुआ


डूल ने कहा,‘मेरा मानना है कि टॉस जीतना महत्वपूर्ण है. रोहित के लिए बेंगलुरु का गलत फैसला अहम था. उन्होंने इसे स्वीकार भी किया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाया. लोगों का कहना है कि रोहित थोड़ा रक्षात्मक हो सकता है, लेकिन यह गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. उनके पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं. अगर आप अपनी खुद की फील्डिंग सजाने के लिए अश्विन या जडेजा पर भरोसा नहीं कर सकते, तो आप हर समय इसके लिए रोहित को दोषी नहीं ठहरा सकते. मुझे लगता है कि गेंदबाजों को भी इसमें कुछ भूमिका निभानी होगी.’