IND W vs BAN W: टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, अब पाकिस्तान का इंतजार, फिर इस तारीख को लगेगा रोमांच का तड़का
Women`s Asia Cup Semi Final: विमेंस एशिया कप 2023 में भारतीय टीम उम्मीदों पर खरी उतरी है. टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली ब्लू आर्मी ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल का टिकट काट लिया है. अब सभी को पाकिस्तान का इंतजार है जिसका सेमीफाइनल मैच कुछ ही देर में श्रीलंका से होगा.
Women's Asia Cup 2024: विमेंस एशिया कप 2023 में भारतीय टीम उम्मीदों पर खरी उतरी है. टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली ब्लू आर्मी ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल का टिकट काट लिया है. भारत के खिलाफ बांग्लादेश की टीम महज 80 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. जवाबी कार्यवाही में भारतीय टीम ने आसानी से 10 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. अब सभी को पाकिस्तान का इंतजार है जिसका सेमीफाइनल मैच कुछ ही देर में श्रीलंका से होगा.
गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने आते ही बांग्लादेश पर फंदा कसा. नतीजन पूरी विरोधी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक स्कोर 32 रन का रहा जो कप्तान नेगार सुल्ताना ने बनाया. टीम इंडिया की तरफ से राधा यादव और रेनुका सिंह ने गुच्छों में विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी. दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा 1-1 विकेट पूजा और दीप्ति के खाते आया.
नहीं मिला शेफाली-स्मृति का तोड़
भारत की तरफ से खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली, लेकिन बांग्लादेश को बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना का ही तोड़ नहीं मिला. दोनों ने मुकाबले को एकतरफा बनाने में देर नहीं लगाई. शेफाली ने नाबाद 26 रन की पारी खेली जबकि स्मृति ने नाबाद 55 रन ठोके. मंधाना ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया. इन पारियों के चलते भारत ने 10 विकेट से मुकाबले को जीतकर फाइनल में जोरदार एंट्री की.
पाकिस्तान का है इंतजार
ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान टीम पहले ही मैच में भारत से हार गई थी. जिसके चलते क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान टीम को भारत का सहारा लेना पड़ा. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला जीता और खुद के साथ पाकिस्तान को भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करवा दिया था. अब कुछ ही देर में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका का मुकाबला शुरू होगा. अगर पाकिस्तान टीम श्रीलंका को मात देने में कामयाब होती है तो फाइनल में रोमांच का डबल डोज देखने के लिए फैंस तैयार रहेंगे. वहीं, टीम इंडिया भी कट्ट्रर प्रतिद्वंदी को एक और जख्म देने चाहेगी. फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को होगा.