BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए माहौल गर्मा चुका है. अगले हफ्ते भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 'महाजंग' में लड़ती नजर आएंगी. सभी की नजरें स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, ट्रेविस हेड जैसे महारथी प्लेयर्स पर होंगी. लेकिन दिग्गज आरोन फिंच ने हिंट दी कि आखिर किस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से भारतीय गेंदबाजों को सावधान रहना होगा. उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स कैरी को ऑस्ट्रेलिया का ट्रंप कार्ड बताया. साथ ही ऋषभ पंत को लेकर भी खुलकर बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले आरोन फिंच?


विलो टॉक पॉडकास्ट पर बात करते हुए फिंच ने कहा, 'सीरीज में किसी न किसी समय दोनों टीमों का टॉप ऑर्डर बिखर सकता है. क्योंकि दोनों टीमों के पास बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है. मुझे लगता है कि एलेक्स कैरी और ऋषभ पंत अहम हो सकते हैं. दोनों विकेटकीपर बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. मेरे लिए, नंबर सात पर एलेक्स और नंबर छह पर ऋषभ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. कैरी और पंत दोनों ही आक्रामक हैं. खेल बहुत जल्दी एक या दो तरफ जाने वाला है. मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण होगा.'


एलेक्स कैरी का कैसा रहा प्रदर्शन?


ऋषभ पंत और एलेक्स कैरी दोनों ही बल्लेबाज इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. एलेक्स कैरी की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर पिछले 10 मैच की 12 पारियों में 73.3 की औसत से 733 रन बनाए. वहीं, टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट को मिलाकर 16 पारियों में बैटिंग की, जिसमें औसत 59.71 का रहा और 836 रन ठोके.


पंत की धुआंधार बैटिंग


ऋषभ पंत भी टेस्ट में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते नजर आए हैं. 2022 में सड़क हादसे के बाद उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन वापसी की. पंत ने पांच मैचों के घरेलू टेस्ट सीजन में 10 पारियों में 46.88 की औसत से बैटिंग की. उन्होंने 422 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन फिफ्टी हैं. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रहा है. अब देखना दिलच्प होगा कि 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में ये दोनों बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करते नजर आते हैं.