IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इतिहास रच सकती है टीम इंडिया, विजयरथ पर सवार, खतरे में ये रिकॉर्ड
Ind vs SA: टेस्ट क्रिकेट में भले ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से गहरे जख्म मिले. लेकिन टी20 में टीम इंडिया की बादशाहत अभी तक बरकरार नजर आई है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. जीत का सिलसिला जारी रहा तो सूर्या की कप्तानी वाली टीम इतिहास रच सकती है.
India vs South Africa 1st T20: टेस्ट क्रिकेट में भले ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से गहरे जख्म मिले. लेकिन टी20 में टीम इंडिया की बादशाहत अभी तक बरकरार नजर आई है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम को 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. जीत का सिलसिला जारी रहा तो सूर्या की कप्तानी वाली टीम इतिहास रच सकती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद हिटमैन ने संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई थी.
2 टीमों का हुआ सूपड़ा साफ
सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है. टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी और फिर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. भारतीय टीम अभी तक लगातार 6 मैच जीत चुकी है. अब सूर्या की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैच खेलने हैं, यहां भी टीम इंडिया का यही अंदाज जारी रहता है तो इतिहास रचने के करीब पहुंच जाएगी.
क्या टूट पाएगा लगातार जीत का रिकॉर्ड?
भारतीय टीम के नाम लगातार 12 जीत का रिकॉर्ड दर्ज है. जिसमें से कुछ मैच कोहली की कप्तानी में तो कुछ रोहित की कप्तानी में जीते गए हैं. यदि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 4-0 से जीत दर्ज करती है तो इस रिकॉर्ड से 2 कदम दूर होगी. लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सूर्यकुमार यादव को जीत की लय बकरार रखनी होगी.
ये भी पढ़ें... 'आप हमेशा मेरे कप्तान..' श्रेयस अय्यर नहीं, IPL 2025 से पहले इस दिग्गज को मिस कर रहे शाहरुख खान
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, अवेश खान ,यश दयाल.