Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर से चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. जसप्रीत बुमराह को पीठ की सर्जरी के बाद उबरने में कम से कम 6 महीने का समय लगेगा. इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में 2023 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में 2023 वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह का पूरी फिटनेस हासिल करना मुश्किल है. वहीं, 6 महीने के सुझाए गए समय से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुमराह अगस्त तक नेट्स में हिस्सा ले सकते हैं. सितंबर में शुरू होने वाले 2023 एशिया कप के साथ, वह किसी भी परिस्थिति में टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जसप्रीत बुमराह के नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता?


जसप्रीत बुमराह को लेकर अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के एक बयान ने तहलका मचा दिया है. हार्दिक पांड्या के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी का टीम इंडिया पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह पर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जस्सी (जसप्रीत बुमराह) के नहीं होने से टीम इंडिया को कोई परेशानी नहीं है.' 


टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपने कमेंट से सभी को चौंकाया


हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पिछले कुछ समय से जस्सी (जसप्रीत बुमराह) टीम इंडिया के साथ नहीं हैं, फिर भी हमारा गेंदबाजी डिपार्टमेंट अच्छी भूमिका निभा रहा है. हमारे सभी गेंदबाज अब अनुभवी हैं.' जसप्रीत बुमराह की हाल ही में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी की गई थी. उनका लक्ष्य वर्ल्ड कप तक वापसी करना है. पंड्या ने कहा, ‘जस्सी (जसप्रीत बुमराह) के होने से बड़ा अंतर पैदा होता है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हम इसको लेकर बहुत परेशान नहीं है क्योंकि जिन खिलाड़ियों ने जस्सी (जसप्रीत बुमराह) की भूमिका संभाली है, मुझे पूरा विश्वास है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’


मेडिकल टीम ने साफ किया


बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने साफ किया है कि जसप्रीत बुमराह को 2023 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट करने की योजना भी है. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी सफल रही है और अब वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में घर पर खेले जाने वाले पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिट हो सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह के मार्च के अंत तक न्यूजीलैंड में रहने की उम्मीद है और अगस्त से ही गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे