Team India: `भारतीय ड्रेसिंग रूम में...`, नीदरलैंड मैच से पहले द्रविड़ का बयान, रोहित को लेकर कही ये बड़ी बात
World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी. इस मैच से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कह दी है.
Rahul Dravid Statement: भारतीय क्रिकेट टीम नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच खेलने उतरेगी. इस मैच से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. द्रविड़ ने रोहित शर्मा को एक लीडर बताया है. बता दें कि टीम इंडिया अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. लगातार 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
रोहित की तारीफ में जमकर पड़े कसीदे
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार(11 नवंबर) को स्वीकार किया कि विश्व कप में भारत की आठ मैच की जीत की लय में रोहित शर्मा का टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार तरीके से दोहरी भूमिका में ढलने का अहम हाथ रहा है. रोहित ने शानदार ढंग से भारतीय टीम का नेतृत्व करने के अलावा बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को आक्रामक शुरूआत भी कराई है. बल्कि उन्होंने आठ मैचों में 122 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने नीदरलैंड के खिलाफ भारत के अंतिम लीग मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'रोहित निश्चित रूप से एक लीडर रहा है. मुझे लगता है कि उसने मैदान के अंदर और बाहर दोनों में उदाहरण पेश किया है.'
भारतीय ड्रेसिंग रूम पर काफी असर पड़ा
द्रविड़ ने आगे कहा, 'ऐसे भी कुछ मैच रहे हैं जो हमारे लिए पेचीदा हो सकते थे, लेकिन सच यही है कि वह(रोहित) हमें उस तरह की शुरूआत दिलाने में सफल रहे हैं, जिससे मैच हमारे लिए अच्छा रहा है.’ उन्होंने कहा, 'वास्तव में इससे मैच हमारे लिए आसान दिखता है और निश्चित रूप से यह उन खिलाड़ियों के लिए भी आसान हो गया, जो बल्लेबाजी में रोहित के बाद उतरे.’ द्रविड़ ने कहा कि रोहित ने टीम की जरूरतों के अनुसार खेलकर दूसरों के सामने उदाहरण पेश किया है और इससे भारतीय ड्रेसिंग रूम में काफी बड़ा असर पड़ा है.
रोहित का प्रदर्शन शानदार
द्रविड़ ने यह माना कि रोहित ने इस विश्व कप में अब तक जिस आक्रामकता से पारी का आगाज किया है, वह अन्य के लिए प्रेरणा का काम करता रहा है. द्रविड़ ने इस पर कहा, 'हम एक विशेष तरीके से खेलने के बारे में बात करते हैं. आप ऐसा तब तक नहीं कर सकते जब तक आपका नेतृत्व करने वाला ऐसा नहीं करता और आपके सामने उदाहरण पेश नहीं करता. रोहित ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह शानदार है. मुझे लगता है उसकी कप्तानी शानदार रही है. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से निश्चित रूप से काफी सम्मान मिला है.'