IND vs AUS 4th Test, Day 5 Highlights: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. मेलबर्न में इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत की हार के 5 बड़े कारण रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत की हार के 5 कारणों पर-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पहली पारी में भारत की लचर गेंदबाजी


मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण पहली पारी में उसकी घटिया गेंदबाजी रही है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 474 रन बोर्ड पर लगा दिए. स्टीव स्मिथ ने 140 रन बनाए जबकि मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली. वहीं, सैम कोंस्टस ने 60 रन बनाए. पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 23 ओवरों में 122 रन लुटाए थे.


2. भारत का पहली पारी में 369 रन पर ढेर होना


ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के बड़े स्कोर के जवाब में भारत की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. पहली पारी में भारत को रोहित शर्मा (3), केएल राहुल (24), विराट कोहली (36), ऋषभ पंत (28) के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल कर ली. भारत के लिए पहली पारी में नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 114 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 82 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त मिली है.


3. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव


मेलबर्न टेस्ट में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ है. शुभमन गिल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया. शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की सबसे बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा के लिए ओपनिंग करने का रास्ता खोलना था. मेलबर्न टेस्ट मैच में केएल राहुल नंबर-3 पर शुभमन गिल की जगह बल्लेबाजी करने उतरे और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. रोहित शर्मा इसके बावजूद कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट की दोनों ही पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं. रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में महज 9 रन ही बना पाए.


4. ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को मैच से बाहर कर दिया


दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को मैच से बाहर कर दिया. भारत को दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान बड़े-बड़े ब्लंडर का भी खामियाजा भुगतना पड़ा है. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 3 कैच ड्रॉप किए. जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने मेलबर्न में टेस्ट का पासा पलट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 91 रन तक 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को मैच से बाहर कर दिया. मार्नस लाबुशेन (70 रन) और कप्तान पैट कमिंस (41 रन) ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए 57 रन और फिर नाथन लियोन (नाबाद 41) और स्कॉट बोलैंड (नाबाद 10) ने अंतिम विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त को 339 रन तक पहुंचाया. मेलबर्न टेस्ट में जीत के लिए भारत को 340 रन का टारगेट मिला.


5. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का आउट होना


दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का आउट होना मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. यशस्वी जायसवाल इस टेस्ट मैच को ड्रॉ करा सकते थे, लेकिन मैच के निर्णायक मोड़ पर वह 84 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल के आउट होने के तरीके पर विवाद हो गया, क्योंकि स्निको (आवाज की रीडिंग दिखाने वाली तकनीक) पर कोई हरकत नहीं दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर सैकत शरफुद्दौला ने उन्हें आउट करार दिया. यशस्वी जायसवाल उस समय 84 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. यशस्वी जायसवाल तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शॉर्ट-पिच गेंद पर हुक करने की कोशिश में चूक गए. गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कैच आउट की अपील की, लेकिन मैदान अंपायर जोएल विल्सन ने बल्लेबाज को नॉट आउट दिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर सैकत ने स्निको में कोई हरकत नहीं दिखने के बावजूद जायसवाल के बल्ले या गलव्स से टकराकर गेंद के ‘डिफ्लेक्ट (दिशा में मामूली बदलाव)’ होने का हवाला देकर उन्हें आउट करार दिया. उनके इस फैसले के बाद मेलबर्न क्रिकेट मैदान में मौजूद भारतीय प्रशंसक ‘बेईमान-बेईमान’ के नारे लगाने लगे.