IND vs PAK: चोटिल होने के बावजूद दुबई पहुंचा PAK का ये तेज गेंदबाज, विराट कोहली ने भी की खास मुलाकात
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 की शुरुआत से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के एक चोटिल प्लेयर से मुलाकात की है.
IND vs PAK Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत 27 अगस्त से UAE होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट से भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है. इस मैच के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान टीम का एक चोटिल खिलाड़ी चोट के बावजूद टीम के साथ दुबई पहुंचा है. इस खिलाड़ी से टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खास मुलाकात की है.
इस गेंदबाज से टीम इंडिया ने की मुलाकात
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) दाएं घुटने पर लगी चोट के चलते बाहर हुए हैं. चोटिल होने के बावजूद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) टीम के साथ दुबई पहुंचे हैं. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शाहीन शाह अफरीदी भारत के खिलाड़ियों से मिलते दिखाई दे रहे हैं.
अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में शाहीन शाह अफरीदी के साथ युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, विराट कोहली और केएल राहुल दिखाई दिए. युजवेंद्र चहल ने शाहीन शाह अफरीदी से उनकी चोट के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले ठीक हो जाएंगे. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं.
इस वजह से टीम के साथ कर रहे सफर
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट के बावजूद पाकिस्तान के टीम के साथ सफर क्यों कर रहे हैं इसका खुलासा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया है. पीसीबी के एक अधिकारी ने पाकिस्तानी मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'बाबर चाहते थे कि शाहीन शाह अफरीदी टीम के साथ रहें और मैनेजमेंट भी उनकी चोट पर नजदीक से नजर रखना चाहता था, इसलिए शाहीन दुबई में पाकिस्तानी टीम के साथ ही रुकेंगे.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर