India vs Australia 2nd Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने बेहतरीन जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बना ली है. अब हिटमैन टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. जिसके बाद प्लेइंग-XI की गुत्थी फिर उलझी नजर आएगी. सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर अब ओपनिंग कौ करेगा? इतना ही नहीं, शुभमन गिल की वापसी पर भी हिटमैन को प्लेइंग-XI की बैटिंग पोजीशन के लिए माथापच्ची करनी होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल का 'मिशन पास'


स्टार बल्लेबाज केएल राहुल लंबे समय से फ्लॉप चल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भी उनका बल्ला खामोश नजर आया. लेकिन दूसरी पारी में राहुल ने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. वहीं, कप्तान रोहित अपने पुराने टच में नहीं हैं. देखना दिलचस्प होगा कि रोहित खुद मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं या एक बार फिर केएल राहुल को नीचे टरकाया जाता है. 


शुभमन गिल की वापसी


पर्थ टेस्ट में अंगूठे की इंजरी के चलते शुभमन गिल प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे. लेकिन एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में युवा ध्रुव जुरेल को बाहर बिठाया जा सकता है. जुरेल दोनों पारियों में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए हैं. 3 नंबर पर गिल की बैटिंग के चलते राहुल या रोहित को मिडिल ऑर्डर में खिसकना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: वेंकटेश अय्यर पर करोड़ों लुटाने के पीछे क्या थी KKR की चाल? ड्वेन ब्रावो ने बताई राज की बात


30 नवंबर को हो जाएगा साफ


एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया कैनबरा में 30 नवंबर को एक अभ्यास मैच खेलेगी. कप्तान रोहित भी इस प्रैक्टिस मैच का हिस्सा होंगे. इस मुकाबले में साफ हो जाएगा कि हिटमैन राहुल से ओपनिंग करवाते हैं या फिर खुद नीचे बैटिंग करने आते हैं. वहीं, शुभमन गिल का भी प्लेइंग-xi में शामिल होना इस मैच में कंफर्म हो जाएगा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया कमबैक के लिए होमवर्क करने में जुटी होगी.