Champions Trophy 2025 Team India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मेगा इवेंट में लगभग डेढ़ महीने का समय बचा है और टीम इंडिया के ऐलान के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) रोडमैप तैयार करने में जुट चुका होगा. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की तस्वीर साफ हो जाएगी. लेकिन आईए देखते हैं कि मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड कैसा हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन प्लेयर्स का खेलना लगभग कंफर्म


टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ प्लेयर्स का खेलना कंफर्म है. लेकिन कुछ प्लेयर्स के बीच स्पॉट के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. कंफर्म प्लेयर्स में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के नाम होंगे. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग डेढ़ साल से टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी वापसी होती है तो इस लिस्ट में निश्चित तौर पर शमी का नाम होगा. 


कौन-कौन करेगा वापसी?


वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज खेली थी. इस सीरीज में कई युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया था. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज चोटिल थे. लेकिन इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. इसके अलावा युवा यशस्वी जायसवाल को भी वनडे टीम में मौका मिल सकता है. जायसवाल ने टी20 और टेस्ट में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है. 


कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज? 


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीमों का ऐलान 12 जनवरी तक होना है. 13 फरवरी तक टीमों में बदलाव किया जा सकता है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 22 फरवरी से करेगी.


ये भी पढ़ें.. बदल रहा है टेस्ट क्रिकेट... मेलबर्न में टूटा ब्रैडमैन के जमाने का 'महारिकॉर्ड', शास्त्री रह गए दंग


चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड


रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.