Team India: टीम इंडिया में एक खतरनाक खिलाड़ी ऐसा है, जो रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार है. भारतीय टीम का ये खिलाड़ी इतना खतरनाक है कि वह विरोधियों का सबसे बड़ा काल माना जाता है. 37 साल के रोहित शर्मा अब ज्यादा दिन भारत के टेस्ट कप्तान नहीं बने रह पाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर एक घातक खिलाड़ी BCCI के टारगेट पर जरूर होगा. 37 साल के रोहित शर्मा के लिए अब लंबे समय तक भारत की टेस्ट कप्तानी करना मुमकिन नहीं होगा. ऐसे में जल्द ही BCCI भारत के नए टेस्ट कप्तान को चुन सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान!


टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट्स के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. 24 साल के शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. रोहित शर्मा का टेस्ट करियर अब ज्यादा नहीं बचा है, ऐसे में 24 साल के शुभमन गिल को भारत के टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. शुभमन गिल को वनडे और टी20 फॉर्मेट में पहले ही टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया था चुका है. BCCI के ये संकेत बताते हैं कि उन्हें शुभमन गिल पर कितना भरोसा है.  


टीम इंडिया को बना सकता है दुनिया में बेस्ट


महज 24 साल की उम्र में ही शुभमन गिल भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. शुभमन गिल अभी तक भारत के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30.42 की बेहतरीन औसत से 578 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक शामिल हैं. शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं और कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं. शुभमन गिल के पास टेस्ट मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने का अनुभव है. शुभमन गिल अगर भविष्य में टेस्ट कप्तान बनते हैं, तो वह टीम इंडिया को दुनिया में बेस्ट बना सकते हैं. 


बल्लेबाजी में बेहद खतरनाक 


शुभमन गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की झलक देखने को मिलती है. शुभमन गिल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. शुभमन गिल ने अभी तक 45 वनडे मैचों में 60.18 की तूफानी औसत से 2287 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 25 टेस्ट मैचों में 1492 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.