Ram Nath Kovind: शाहजहांपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति, रामचंद्र मिशन आश्रम में भक्ति चेतना कार्यक्रम में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2438160

Ram Nath Kovind: शाहजहांपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति, रामचंद्र मिशन आश्रम में भक्ति चेतना कार्यक्रम में हुए शामिल

Ram Nath Kovind shahjahnpur visit: देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 September को मिश्रीपुर स्थित श्री रामचंद्र मिशन आश्रम में हैं. उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे.

Ram Nath Kovind shahjahnpur visit

Ram Nath Kovind shahjahnpur visit: देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) आज शुक्रवार को हरदोई बाईपास स्थित श्री रामचंद्र मिशन आश्रम (Sri Ramchandra Mission Ashram)  में हैं. वह मिश्रीपुर स्थित श्रीरामचंद्र मिशन आश्रम में विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए.  इसके अलावा रामचंद्र मिशन के संस्थापक बाबूजी के आवास पर भी जाएंगे. उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन और आश्रम आयोजकों ने तैयारियां की हैं.

ये है पूर्व राष्ट्रपति का कार्यक्रम

पूर्व राष्ट्रपति सुबह 10:00 बजे रिलायंस हैलीपैड पहुंचें. लखनऊ एयरपोर्ट से सुबह साढ़े दस बजे पूर्व राष्ट्रपति हरदोई बाइपास स्थित आश्रम में पहुंचेंगे. यहां रुकने के बाद शहर के मोहल्ला दीवान जोगराज स्थित श्री रामचंद्र महाराज के आवास पर भी जाएंगे. पूर्व राष्ट्रपति ध्यान चेतना कार्यक्रम में  शामिल होंगे. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद साढ़े 12 बजे  लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. इसको लेकर गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
 
श्री राम चंद्र मिशन स्थापना
श्री राम चंद्र मिशन शाहजहाँपुर के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है. यह स्थान प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है.  यह एक योग आश्रम है जहां आगंतुकों को निःशुल्क योग सिखाया जाता है. गुरु बाबूजी महाराज ने श्री राम चंद्र मिशन की स्थापना की थी.

 उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news