Asia Cup 2022 Team India: एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम जमकर पसीना बहा रही है. बीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए एक मजबूत भारतीय टीम उतारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी भी खेलते दिखाई देंगे, लेकिन स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा भी शामिल है जिसके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाना काफी मुश्किल रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी को मौका मिलना मुश्किल


एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस बड़े मैच में सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है. टीम के स्क्वाड में मौजूद युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाना सबसे ज्यादा मुश्किल रहने वाला है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया के स्क्वाड को हिस्सा हैं, लेकिन टीम में दूर-दूर तक उनकी जगह बनती दिखाई नहीं दे रही है. 


ये दिग्गज गेंदबाज छीन लेंगे जगह


एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के अलावा रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज स्पिनर पहले से ही मौजूद हैं, इतना ही नहीं अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टीम में शामिल हैं. इस दिग्गज गेंदबाजों के होते हुए रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को पूरे टूर्नामेंट बाहर बैठना पड़ सकता है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का हालिया फॉर्म काफी शानदार है, लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट में बेंच पर ही वक्त निकालना पड़ सकता है.


टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन


रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टी20 मैच ही खेले हैं. इसके बाद भी वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने इन 9 मैचों में 7.15 की औसत से 15 विकेट हासिल  किया है. 


एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम 


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर