CSK में एक नहीं.. अनेक भूमिका में होंगे अश्विन, धोनी के कोच ने कर दिया बड़ा इशारा!
Ravichandran Ashwin: अश्विन ने 2009 में सीएसके के लिए पदार्पण किया था और 2010-2011 के खिताबी अभियानों का हिस्सा रहे थे. सीएसके ने उन्हें चेपॉक की पिच पर अपने कौशल के उपयोग को ध्यान में रखते हुए टीम में वापस लाया है.
CSK Ashwin IPL auction: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनुभवी ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. यह इस स्टार स्पिनर के लिए घर वापसी जैसा है. क्योंकि अश्विन ने 2009 में सीएसके के लिए पदार्पण किया था और 2010-2011 के खिताबी अभियानों का हिस्सा रहे थे. सीएसके ने उन्हें चेपॉक की पिच पर अपने कौशल के उपयोग को ध्यान में रखते हुए टीम में वापस लाया है.
कोच फ्लेमिंग ने क्या दिया बयान
सीएसके के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अश्विन विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. उनका चेन्नई के साथ भावनात्मक लगाव है, और वह हमारी टीम में पूरी तरह फिट बैठेंगे. उन्होंने अश्विन की गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के अनुभव की भी प्रशंसा की और बताया कि टीम उनके अनुभव का कई तरीकों से उपयोग कर सकती है. इसका मतलब यह हुआ कि टीम उन्हें और भी भूमिका दे सकती है. हालांकि इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है.
आईपीएल में अश्विन का सफर
रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में सीएसके के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेला है. अब, अपने करियर के अंतिम दौर में, अश्विन का अनुभव और उनकी रणनीतिक समझ सीएसके के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती है.
अश्विन आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. अपने आईपीएल करियर में अश्विन ने 212 मैच खेले हैं और 180 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 800 रन भी बनाए हैं. पिछले सीजन में, अश्विन ने 15 मैचों में 9 विकेट लिए थे और 2023 के सीजन में 13 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे.