T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप की हार से टीम इंडिया को नहीं पड़ा कोई फर्क, बाहर होने के बाद भी जारी रहेगी बादशाहत
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच के बाद भी टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की बादशाहत जारी रहने वाली है. वहीं, इंग्लैंड और पाकिस्तान के पास दूसरी बार ये खिताब जीतने का मौका है.
T20 World Cup 2022 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल आज (13 नवंबर) खेला जाएगा. ये मैच इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमों के बीच खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया सेमीफाइनल में ही हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. टीम इंडिया भले ही इस बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन नहीं बन पाएगी, लेकिन टी20 क्रिकेट में उसकी बादशाहत अभी भी कायम रहने वाली है.
टी20 क्रिकेट पर टीम इंडिया की बादशाहत
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पिछले कई सालों से आईसीसी का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इस हार के बाद भी आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय टीम की बादशाहत जारी रहने वाली है. आईसीसी के प्रेडिक्टर की मानें तो इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के फाइनल मैच के बाद भी आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर रहने वाली है.
फाइनल मैच के बाद ऐसे होगा रैंकिंग में बदलाव
आईसीसी की मौजूदा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया 268 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे और पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम के 264 अंक और पाकिस्तान की टीम के 258 अंक हैं. फाइनल में अगर पाकिस्तान जीतता है तो उसे एक अंक का फायदा होगा, वहीं इंग्लैंड को भी फाइनल जीतने के बाद 1 अंक का ही फायदा होने वाला है. इस हिसाब से जीत किसी की भी हो, लेकिन आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया ही नंबर वन रहने वाली है.
दोनों टीमों के पास दूसरी बार खिताब जीतने का मौका
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान और जोस बटलर की वाली इंग्लैंड के पास इतिहास रचने का मौका है. ये दोनों ही टीमें इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं. साल 2009 में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी, वहीं साल 2010 में इंग्लैंड ने ये खिताब जीता था. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के इतिहास में अभी तक सिर्फ वेस्टइंडीज ने ही 2 बाद खिताब अपने नाम किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर