VIDEO: `अथिति देवो भव:`, PM मोदी के सपोर्ट में आए तेंदुलकर; इस खूबसूरत आइलैंड पर खेला क्रिकेट
Sachin Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है. उनका यह पोस्ट एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड के सपोर्ट में आया है.
Sachin Tendulkar Social Media Post: मालदीव की एक मंत्री के भारत को लेकर विवादित बयान देने के बाद भारत के कई मशहूर सेलिब्रिटी अपने देश के आइलैंड घूमने की मुहीम से जुड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट मालदीव' ट्रेंड कर रहा है. इस बीच 'गॉड ऑफ क्रिकेट' कहे जाने वाले महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग कोस्टल टाउन के एक बीच पर क्रिकेट खेलते हुए वीडियो पोस्ट की है. हालांकि, यह वीडियो उनके 50वें जन्मदिन की है. इसके कैप्शन के साथ उन्होंने #ExploreIndianIslands टैग भी इस्तेमाल किया है.
तेंदुलकर ने किया ये पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'सिंधुदुर्ग में मेरा 50वां जन्मदिन मनाए हुए 250 से अधिक दिन हो गए हैं! तटीय शहर ने हमें वह सब कुछ दिया जो हम चाहते थे और भी बहुत कुछ. शानदार लोकेशंस के साथ अद्भुत हॉस्पिटैलिटी ने हमें खूब सारी अच्छी यादें दीं.' उन्होंने आगे लिखा, 'भारत में सुंदर समुद्र तटों और प्राचीन द्वीप हैं. हमारी "अतिथि देवो भव" फिलोसोफी के साथ, हमारे पास एक्सप्लोर के लिए बहुत कुछ है. बहुत सारी यादें बनने का इंतजार है.'
PM मोदी गए थे लक्षद्वीप
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों लक्षद्वीप की यात्रा पर गए थे. उन्होंने अपनी यात्रा के लक्षद्वीप के खूबसूरत समुद्र तटों का भी दौरा किया. उनकी कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं. इस पर मालदीव की एक मिनिस्टर ने प्रधानमत्री का मजाक उड़ाते हुए पोस्ट किया. हालांकि, बाद में यह डिलीट कर दिया, जिसके बाद क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड की तमाम हस्तियां #ExploreIndianIslands का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कर रही हैं.
वेंकटेश प्रसाद ने भी किया पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्लेयर वेंकटेश प्रसाद ने भी मालदीव के विवादित बयान वाले मंत्री को आलोचना करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'एक डिप्टी मिनिस्टर हमारे देश के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. मालदीव एक काफी हद तक गरीब देश है जो बड़े पैमाने पर महंगे टूरिज्म पर निर्भर है और यहां 15% से अधिक टूरिस्ट भारत से आते हैं. भारत में बहुत सारे अनएक्सप्लोरड खूबसूरत तटीय शहर हैं और उनमें से कई को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का यह एक शानदार अवसर है.'