सौरव गांगुली को एक ही लड़की से क्यों करनी पड़ी थी दो बार शादी? जानिए वजह
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने न सिर्फ क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाए हैं, बल्कि इश्क़ की पिच पर भी वो बेहद कामयाब रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मैदान में अपने शानदार प्रदर्शन से कई सालों तक दुनियाभर के करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. पिच पर उनका खेल जितना इंटरेस्टिंग हुआ करता था उतनी ही दिलचस्प उनकी प्रेम कहानी भी रही. मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाने वाले सौरव दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं और उनकी लव स्टोरी भी बेहद खूबसूरत और इंटरेस्टिंग रही. आज की इस खास स्टोरी में हम आपको सौरव गांगुली और डोना की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे.
यह भी पढ़ें- B'day Special: वो क्रिकेटर जिसने मैदान में उल्टी करने के बावजूद टीम इंडिया को जीत दिलाई थी
सौरव गांगुली और डोना बचपन में एक-दूसरे के पड़ोसी हुआ करते थे, इसीलिए अकसर एक-दूसरे से मिलना-जुलना हो जाया करता था, लेकिन दोनों के परिवारों के बीच कुछ खास अच्छे रिश्ते नहीं थे, यानि दोनों परिवार एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे. दोनों के परिवार जितना एक-दूसरे को नापसंद करते थे सौरव और डोना उतना ही एक-दूसरे के करीब आते गए. दोनों की दोस्ती हुई और कब ये दोस्ती प्यार में बदली ये किसी को पता नहीं चला. दोनों की प्रेम कहानी स्कूल के दिनों में ही शुरू हो गई थी, हालांकि दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे.
धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और सौरव ने साल 1996 में इंग्लैंड टूर पर जाने से पहले डोना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. सौरव और डोना दोनों को ही इस बात का पता था कि उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए कभी राज़ी नहीं होंगे. इसलिए टूर से लौटते ही एक दोस्त की मदद से सौरव और डोना कोर्ट मैरिज करने पहुंचे और तीनों अभी रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंचे ही थे कि उनकी शादी की खबर मीडिया में फैल गई जिसके बाद वहां से उन्हें बिना शादी के ही लौटना पड़ा.
लेकिन दोनों ने यहां हार नहीं मानी और 12 अगस्त साल 1996 को सौरव और डोना ने हर किसी से छुपकर कोर्ट मैरिज कर ली. शादी के बाद सौरव गांगुली श्रीलंका के दौरे पर चले गए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों की शादी की पोल परिवार वालों के सामने खुल गई. जिसके बाद बड़ी बहस हुई, लेकिन अब कोई कर भी क्या सकता था, हार कर सौरव के परिवार वालों को डोना को अपने घर की बहू स्वीकार करना पड़ा और दोनों के परिवार वाले उनके प्यार के आगे झुक गए.
फिर अगले साल यानि 21 फरवरी 1997 को सौरव गांगुली और डोना की एक बार फिर पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी हुई. आज दोनों एक परफेक्ट कपल की तरह ही अपनी जिंदगी बिता रहे हैं और दोनों की एक बेटी भी है जो साल 2001 में पैदा हुई थी. आपको बता दें कि सौरव गांगुली की पत्नी डोना एक ओडिशी डांसर हैं और वो खुद का एक डांस स्कूल चलाती हैं. डोना और सौरव की बेटी सना गांगुली को भी अपनी मां की ही तरह डांस में रुचि है.
सौरव गांगुली आज भी अपनी पत्नी डोना से बेहद प्यार करते हैं, जिसका इज़हार वो अक्सर दुनिया के सामने करते रहते हैं. एक बार दादा से जब उनके इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी लाइफ की सबसे अच्छी गलती कौन सी है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- "मेरी शादी". सौरव दादा का कहना था कि उनकी जिंदगी की सबसे खूबसूरत गलती उनकी शादी थी.