इन 5 बल्लेबाजों के नाम हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में ये इकलौता भारतीय
कुछ ताबड़तोड़ बल्लेबाज ऐसे भी रहते हैं जो टेस्ट में भी लंबे छक्के लगा लेते हैं. यहां जानिए की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के किन 5 बल्लेबाजों ने लगाए हैं.
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट हमेशा से ही क्रिकेट का आराम से बल्लेबाजी करने वाला फॉर्मेट माना जाता है. लाल गेंद से खेले जाने वाला ये फॉर्मेट हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतियों से भरा हुआ रहता है. इस फॉर्मेट में वो ही बल्लेबाज कामयाब रहता है जो क्रीज पर टिक कर खेल सकता है. लेकिन कुछ ताबड़तोड़ बल्लेबाज ऐसे भी रहते हैं जो टेस्ट में भी लंबे छक्के लगा लेते हैं. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको दुनिया के उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारे हैं. इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल है.
1. ब्रेंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक रहे ब्रेंडन मैकुलम ने साल 2004 से लेकर 2016 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. उन्होंने अपने करियर के 101 टेस्ट मैचों में कुल 107 छक्के लगाए. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज फिलहाल वही हैं. ब्रेंडन मैकुलम के नाम ही टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक भी शामिल है.
2. एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 1999 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 2008 तक उन्होंने कुल 96 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कुल 100 छक्के लगाए. गिलक्रिस्ट को दुनिया का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता है और वो ऑस्ट्रेलिया की दो वर्ल्ड कप जीत में भी शामिल थे.
3. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज माने जाते हैं. छक्के लगाना तो गेल के लिए बच्चों जैसा काम है. उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है लेकिन वो 2014 के बाद टेस्ट में कभी नजर नहीं आए. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों की 182 पारियों में 98 छक्के लगाए और इस लिस्ट में वह तीसरे नंबर हैं.
4. जैक कैलिस
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहे दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस अपने करियर में कुल 166 टेस्ट मैचों में 97 छक्के लगाए. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के मामले में वो चौथे नंबर पर हैं. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से बेहद शानदार था. कैलिस ने अपने करियर में 13 हजार से ज्यादा रन बनाए थे.
5. वीरेंद्र सहवाग
इस लिस्ट में टीम इंडिया के इकलौते बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आते हैं. भारत के पूर्व ओपनर सहवाग ने कुल 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में बल्लेबाजी की. साल 2001 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सहवाग ने साल 2013 में क्रिकेट अलविदा कहा था.