IND vs AUS, WTC final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल में खेला जा रहा है. तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है, जबकि चौथे दिन का खेल जारी है. अभी तक का मैच का हाल देखें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने की प्रबल दावेदार है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच में करीब-करीब 400 रनों की बढ़त बना ली है, जो चौथी पारी में ओवल के मैदान पर चेज करना बेहद ही मुश्किल है. कुछ आंकड़े ऐसे भी हैं जो भारतीय टीम के हारने को गवाही दे रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज तक नहीं हुआ ऐसा


ओवल के मैदान पर आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि कोई भी टीम चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 300 से ऊपर का टारगेट हासिल कर पाई हो. ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा मैच में चौथे दिन के लंच तक 374 रनों की बड़ी बढ़त बना ली है. अगर भारत को इस मैच में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें 121 साल पुराना इतिहास बदलना होगा. इंग्लैंड ने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन बनाकर मैच जीता था, जो अब तक का सबसे सफल रन चेज है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को चौथी पारी में काफी मुश्किलें आने वाली हैं.


ये है गजब का संयोग


ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पहली पारी में धुआंधार शतक लगाया. उन्होंने 163 रनों की बड़ी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. एक गजब का ये भी संयोग है कि जब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हेड ने शतक लगाया है. ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. वह टीम को 8 मैचों में शतक लगाकर जीत दिला चुके हैं. अगर फिर से ये संयोग बना तो टीम इस मैच में भी जीत सकती है.


भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा कमाल


जाहिर सी बात कि ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए पहाड़ सा स्कोर देने वाली है. टीम ने लंच तक 374 रनों की बढ़त ले ली है. हालांकि, अभी भी उन्होंने अपनी पारी घोषित नहीं की है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को चौथी पारी में शानदार बल्लेबाजी करनी होगी. पहली पारी में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह बिखर गया था, लेकिन इस पारी में बल्ले से कमाल दिखाकर ही टीम मैच अपने नाम कर सकती है.