ब्रिस्बेन: ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर्स के बीच गुरुवार शाम बिग बैश लीग मैच के दौरान गाबा मैदान के एक हिस्से में फ्लड लाइट बंद होने से मैच रद्द करना पड़ा. ऑस्‍ट्रेलिया इसी मैदान में एक सप्ताह बाद श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट की मेजबानी करेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को बताया कि बत्ती गुल होने के कारणों की जांच की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी एंथनी एवर्ड ने कहा, ‘‘हम क्वींसलैंड स्टेडियम के साथ मिलकर जांच का काम कर रहे हैं ताकि भविष्य में होने वाले मैचों में यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसी कोई समस्या नहीं हो.’’


VIDEO: 1 गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे 6 रन, बिना शॉट खेले ही जीत लिया मैच


इससे पहले थंडर्स के कोच शेन बांड ने ऐसी स्थिति होने पर नियमों की समीक्षा की मांग की थी. उनकी टीम ने इस टी-20 मुकाबले में शेन वाटसन की शतकीय पारी के दम पर चार विकेट पर 186 रन बनाये थे. जिसके जवाब में हीट की टीम 10 रन पर दो विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी.


कुछ इस अंदाज में क्रिकेट खेलते नजर आए सलमान, वायरल हो रहा जबरदस्त शॉट्स वाला VIDEO


इसके बाद मैदान के एक हिस्से में फ्लडलाइट की बत्ती गुल हो गई. एक घंटे तक जब मैच शुरू नहीं हो सका तो दोनों टीमों के बीच अंक बांटा गया.


बांड को लग रहा था कि मैदान में मैच जारी रखने के लिए पर्याप्ता रौशनी थी. उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में कई ऐसे मैदान है जहां इससे भी कम रौशनी है. इसलिए यह निराशाजनक है. यह प्रतियोगिता के लिए अच्छा नहीं है और मुझे लगता है कि नियमों की समीक्षा की जानी चाहिये.’’