Tilak Varma Maiden Century: शानदार... जबरदस्त... कमाल की पारी. 22 साल के भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सेंचुरियन में कुछ ऐसा किया, जिसे देख शायद आपके शब्द भी कम पड़ जाएं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इस युवा ने बैटिंग का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया. उन्होंने मेजबान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा किया. तिलक तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. इतना ही नहीं, वह अंत तक नाबाद ही रहे. उन्हें कोई गेंदबाज आउट करने में कामयाब नहीं हो सका. तिलक ने इस पारी से कई रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आया चौके-छक्कों का तूफान


पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को पहला झटका दूसरी ही गेंद पर लगा, जब संजू सैमसन बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक शर्मा (50 रन) का साथ देने आए तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीकी बॉलर्स की धुनाई करते हुए शतक ठोक दिया. उन्होंने पारी के 19वें ओवर में इस फॉर्मेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली सेंचुरी पूरी की. इतना ही नहीं, वह अंत तक नाबाद ही रहे. तिलक ने 56 गेंदों का सामना करते हुए नॉटआउट 107 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. 



बना दिया ये महारिकॉर्ड


तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोकने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. उन्होंने 22 साल 5 दिन की उम्र में यह कमाल किया. इसके अलावा वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए शतक जमाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए. यशस्वी जायसवाल नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 21 साल 279 दिन की उम्र में यह कमाल किया था. 


यूं जाहिर की खुशी


तिलक वर्मा ने शतक ठोकने के बाद कहा, 'चोट से वापस आकर यह शानदार अहसास है. विकेट दो-तरफा था और शुरुआत में चुनौतीपूर्ण था. कुछ समय बाद यह ठीक हो गया. मैं शॉट खेलते समय अपना आकार बनाए रख रहा था. हम दोनों (वह और अभिषेक शर्मा) दबाव में थे. आज की पारी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमारे स्पिनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. 200-210 का स्कोर हम चाहते थे और हमने इसे हासिल कर लिया. उम्मीद है कि हम इसका बचाव कर पाएंगे.'