नई दिल्ली : पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी भारतीय टीम की शुरुआत मुंबई वनडे की तरह ही खराब हुई. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 7 रनों की निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अब तक ना जाने कितना इतिहास लिख चुके हैं. वनडे क्रिकेट में दो बार दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज भी घबराते हैं, लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं जिनके सामने रोहित शर्मा का बल्ला खामोश हो जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे ही एक गेंदबाज हैं टिम साउदी. न्यूजीलैंड के राइट आर्म फास्ट मीडियम बॉलर टिम साउदी ऐसे ही गेंदबाज हैं, जो रोहित शर्मा के बल्ले को खामोश कराना जानते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में एक बार फिर साउथी के सामने रोहित शर्मा फुस्स साबित हुए. 


VIDEO : ईडन गार्डन्स ही नहीं, जयपुर का यह मैदान भी नहीं भूल पाए होंगे 'कंगारू'


सबसे पहले तो न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत टिम साउदी ने की. साउदी के सामने स्ट्राइक पर रोहित शर्मा ही थे. रोहित शर्मा ने पहली 6 गेंदें बहुत संभल कर खेली और साउदी का यह ओवर मेडिन रहा. इसी ओवर में साउदी के आत्मविश्वास और रोहित के डर की झलक देखने को मिल गई थी. 


'टीम इंडिया के इन 3 टॉप बल्लेबाजों से पूरी दुनिया को जलन होती होगी'


और जिसका डर था वही हुआ. रोहित शर्मा साउदी का सामना नहीं कर पाए और महज 7 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा, साउदी की गेंद के नीचे मारना चाहते थे, लेकिन गेंद ऊपर गई. स्क्वॉयर लेग खड़े कॉलिन मुनरो ने कैच लपक लिया. रोहित शर्मा ने 19 गेंदों में 1 चौके के साथ 7 रनों की पारी खेली.


रोहित की बल्लेबाजी का एक और कमाल, वनडे रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचे


बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था, जब रोहित शर्मा को टिम साउदी ने आउट किया. साउदी ने पांचवीं बार रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई है. रोहित शर्मा के खिलाफ साउदी दुनिया के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं.


सबसे पहले नंबर पर श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज हैं, जिन्होंने रोहित को 7 बार आउट किया है. टिम साउदी के खिलाफ रोहित शर्मा ने 118 गेंदों में सिर्फ 76 ही रन बनाए हैं। साउदी के खिलाफ रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 64.2 और औसत सिर्फ 15.2 है. मजेदार बात यह है कि टिम साउदी, रोहित शर्मा की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं. 


स्विंग कराने वाले गेंदबाजों से रोहित को दिक्कत 
रोहित शर्मा को स्विंग कराने वाले गेंदबाजों के खिलाफ बहुत दिक्कत होती है। मुंबई वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने भी अपनी स्विंग से रोहित शर्मा को बोल्ड किया था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी अपनी स्विंग से रोहित शर्मा को खासा परेशान कर चुके हैं. 


लेफ्ट आर्म पेसर के सामने भी रोहित बेबस 
बता दें कि रोहित शर्मा को लेफ्ट आर्म पेसरों को खेलने में दिक्कत होती है. मुंबई वनडे में न्यूजीलैंड फील्डरों ने रोहित को शुरू में ही एक मौका दे दिया था. इसके बाद रोहित ने दो छक्के लगाए. दोनों ही बार गेंद फील्डर की पहुंच से बाहर रही. इसके बाद एक गेंद को अनाश्यक रूप बाहर भेजने के चक्कर में रोहित बोल्ड हो गए. उन्हें अपनी आक्रामकता की कीमत चुकानी पड़ी. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर, ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरड्रॉफ और ट्रेंट बोल्ट ने पिछले कुछ समय में रोहित को आउट किया है. रोहित की लेफ्ट आर्म बॉलर्स को ना खेल पाने की कमजोरी साफतौर पर उजागर हुई है. 


ऐसा रहा न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी का रोमांच
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बुधवार को न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मैच में बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी।  कीवी टीम से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। उसके लिए सबसे ज्यादा 42 रन हेनरी निकोलस ने बनाए। कोलिन डी ग्रांडहोमे ने 41 रनों की पारी खेली। पिछले मैच के शतकवीर टॉम लाथम ने 38 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले। हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल एक-एक सफलता हासिल कर सके।