Sachin Tendulkar Career: सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 15 नवंबर 1989 को 16 साल की उम्र में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ की थी. इसके बाद जब उन्होंने 24 सालों के लंबे करियर के  बाद  जब उन्होंने 16 नवंबर को आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा तो वह भारत रत्न से  सम्मानित होने वाले भारत के पहले खिलाड़ी थे. उनके नाम कुछ ऐसे अविश्वसनीय रिकॉर्ड्स हैं जो शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए या उन रिकॉर्डस के करीब भी पहुंच पाए. आइए जानते हैं उनके कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में जो तेंदुलकर के सन्यास के 11 साल बाद भी टूटने का इंतजार कर रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्वाधिक टेस्ट रन: 15921 टेस्ट रनों के साथ सचिन तेंदुलकर इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मुंबई में जन्मे इस बल्लेबाज ने 200 मैचों में 53.78 की औसत से रन बनाए हैं, उन्होंने अपना पहला टेस्ट 1989 में खेला था. 


सर्वाधिक टेस्ट मैच: सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. जब उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में इस प्रारूप में अपना अंतिम मैच खेला था. अगस्त 2010 में श्रीलंका के खिलाफ, 'क्रिकेट के भगवान' ने स्टीव वॉ के 168 टेस्ट मैचों को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 


एक साल में सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 65.31 की औसत से 1894 वनडे रन बनाए थे जो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा है. इस साल सचिन तेंदुलकर ने कुल 9 शतक लगाए थे. 


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन: 34357 अंतर्राष्ट्रीय रनों के साथ सचिन तेंदुलकर ने फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्रिकेट का भगवान ऐसे ही नहीं कही जाता क्योंकि दूसरे नंबर पर मौजूद संगकारा 6,341 रनों से पीछे हैं. इससे पता चलता है कि सचिन तेंदुलकर हर समय के गेंदबाजों के लिए कितनी बड़ी मुसीबत बने हुए थे.